Uttar Pradesh: मेरठ में कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान भगदड़, कई घायल

मेरठ के परतापुर के शताब्दी नगर सेक्टर-4 में प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण की कथा का शुक्रवार को छठा दिन था।

68

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ जिले (Meerut district) में 20 दिसंबर (शुक्रवार) को कथावाचक प्रदीप मिश्रा (Pradeep Mishra) के शिव महापुराण (Shiva Mahapuran) की कथा के दौरान भगदड़ (stampede) मच गयी। इसमें कई लोग घायल (many people injured) हो गए हैं। घटना की जानकारी पर जिला एवं पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर तुरंत पहुंचे।

मेरठ के परतापुर के शताब्दी नगर सेक्टर-4 में प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण की कथा का शुक्रवार को छठा दिन था। हर दिन की तरह आज भी भीड़ ज्यादा थी। श्रद्धालुओं की संख्या डेढ़ लाख से अधिक थी। पंडाल पूरी तरह से भरा हुआ था, जबकि बाहर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे थे।

यह भी पढ़ें- Jaipur gas tanker crash: एलपीजी टैंकर को ट्रक ने टक्कर मारी, 7 लोग जिंदा जले

भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे
सुरक्षा में मुस्तैद बाउंसरों ने जब भीड़ को रोकने का प्रयास किया तो भीड़ में धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इस दौरान कुछ लोगों के नीचे गिरने से भगदड़ मच गयी। इसमें कई श्रद्धालु घायल हो गए। आयोजकों को कहना है कि कथा का अंतिम दिन होने के कारण कई जगह बैरिकेडिंग की गई है। सुरक्षा व्यवस्था के भी सारे प्रबंध किए गये थे। भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, ऐसे में पंडाल के बाहर जमा श्रद्धालुओं की व्यवस्था बनाने में परेशानी हुई। इस दौरान कुछ महिलाएं गिर गईं।

यह भी पढ़ें- Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश की अचानक बिगड़ी तबीयत, सभी कार्यक्रम रद्द

पुलिस अधीक्षक का बयान
जिलाधिकारी दीपक मीना ने बताया कि कथा मंडप के प्रवेश द्वार पर भीड़ थी। कुछ महिलाएं वहां पर खड़ी थीं। धक्का-मुक्की में एक-दो महिलाएं गिर गयी थीं। सभी चीजें नियंत्रण में हैं। मौके पर पुलिस बल तैनात है। कार्यक्रम आयोजक ने इस कार्यक्रम की अनुमति ली थी। वहीं, मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताड़ा ने बताया कि भगदड़ जैसी कोई स्थिति नही है। कुछ महिलाओं को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार दिया गया है। पुलिस प्रशासन की ओर से सभी तैनाती की गई है। अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार ने बताया कि कथा सामन्य रूप से यहां पर चल रही है। जो खबरें चल रही हैं वो भ्रामक और गलत हैं। यहां पर सुरक्षा व्यवस्था के सारे इंतजाम हैं।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.