Uttar Pradesh के गाजियाबाद जिले(Ghaziabad district) के मुरादनगर स्थित आर्डिनेंस फैक्ट्री(Ordnance factory) को बम से उड़ाने का ई-मेल(E-mail threatening to bomb) मिला है। इसके बाद फैक्ट्री के साथ ही पुलिस प्रशासन(Police administration) में खलबली मच गई। आनन-फानन में पूरे फैक्ट्री परिसर(Factory premises) को खंगाला गया।
ई-मेल के माध्यम से धमकी
पुलिस के मुताबिक फैक्ट्री के आधिकारिक मेल पर दोपहर एक बजे यह धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ। मेल में लिखा कि दोपहर दो बजे तक फैक्ट्री को बम से उड़ा दिया जाएगा। फैक्ट्री प्रशासन ने पुलिस कमिश्नर को इसकी सूचना दी। तुरंत ही सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) मसूरी व थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते की मदद से फैक्ट्री परिसर की गहन तलाशी शुरू कर दी। फैक्ट्री परिसर में कोने-कोने की जांच की गई।
Tariff war: वैश्विक मंदी की आशंका से कच्चा तेल के दाम में भूचाल, जानिये क्या है ताजा भाव
एसीपी ने की पुष्टि
एसीपी लिपि नगाइच ने बताया कि 7 अप्रैल को आर्डिनेन्स फैक्ट्री की मेल आईडी पर एक किसी अन्य मेल आईडी से धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ है। इस संबंध में थाने की पुलिस टीम, साइबर सेल, बीडीएस टीम एवं अन्य टीमें साक्ष्य संकलन की कार्यवाही कर रही है, जैसे आईपी एड्रेस आदि संकलित किया जा रहा है। इसके बाद में थाना पुलिस द्वारा तहरीर प्राप्त कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी। उधर सुरक्षा कारणों से फैक्ट्री परिसर में बाहरी लोगों का प्रवेश रोक दिया गया है।