Uttar Pradesh: गाजियाबाद (Ghaziabad) और नोएडा (Noida) में शराब की दुकानों (liquor shops) पर एक बोतल खरीदने पर एक मुफ्त पाने का आकर्षक ऑफर चल रहा है। इस ऑफर की वजह से ग्राहकों की लंबी कतारें लग रही हैं। अब सवाल उठ रहा है कि शराब की दुकानों पर ये ऑफर क्यों दिया जा रहा है?
दरअसल, मार्च महीना समाप्त होने को है, और गाजियाबाद की शराब दुकानों पर इस समय काफी स्टॉक बचा हुआ है। अगर 31 मार्च तक ये स्टॉक नहीं बिकता, तो आबकारी विभाग इसे जब्त कर लेगा। इस खतरे से बचने के लिए दुकानदारों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए यह विशेष ऑफर शुरू किया है।
नोएडा में एक पर एक फ्री शराब की बोतल खरीदने को मची मारा-मारी, वीडियो प्रसारित#noidanews#upnews pic.twitter.com/PvFHHKgrE3
— Monu Kumar Jha (@MonuKumarJ20785) March 25, 2025
यह भोई पढ़ें- CM Yogi: सीएम योगी ने राहुल गांधी को क्यों कहा ‘नमूना’, जानने के लिए पढ़ें
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
नोएडा के सेक्टर-18 की एक शराब की दुकान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बोतल पर एक फ्री मिलने के कारण ग्राहकों के बीच होड़ मची हुई है। ठेकेदारों ने वित्तीय वर्ष 2024-25 का स्टॉक खत्म करने के लिए इस तरह की छूट की योजना बनाई है, जिसके चलते शहर भर की शराब दुकानों पर भारी भीड़ देखी जा रही है। गाजियाबाद के आरडीसी राजनगर से लेकर शहर के कई प्रमुख ठेकों और मॉडल शॉप्स पर इस ऑफर को लेकर लोग इकट्ठा हो रहे हैं।
दिल्ली की तर्ज पर नोएडा में भी एक दारू की बोतल के साथ एक बोतल फ्री, शराब की दुकानों में लगी लंबी क़तार,नोएडा के सेक्टर 18 मार्केट में लोग सुबह से ही लाइन लगाकर दारू ले रहे है #Noida pic.twitter.com/rkv0Oxal3T
— Arun (आज़ाद) Chahal 🇮🇳 (@ArunAzadchahal) March 25, 2025
यह भोई पढ़ें- Minorities in UP: मुसलमानों की सुरक्षा के सवाल पर CM योगी का बड़ा बयान, जानें क्या कहा
आबकारी निरीक्षक का बयान
आबकारी निरीक्षक राकेश त्रिपाठी के अनुसार, गाजियाबाद जिले में अभी भी लगभग ढाई करोड़ रुपये का रिवेन्यू बाकी है, जबकि यहां की शराब की दुकानों पर रोजाना चार करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री हो रही है। ऐसे में दुकानदारों ने इस ऑफर के जरिए बचा हुआ स्टॉक जल्दी खत्म करने की योजना बनाई है। जानकारों के अनुसार, रॉयल स्टैग, वोदका जैसे ब्रांड्स की काफी मांग देखने को मिली है, और लोग पेटी की पेटी खरीदकर ले जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- IPL 2025: जोफ्रा आर्चर को लेकर ऐसा क्या बोले हरभजन सिंह कि अब नस्लवाद का लग रहा है आरोप? यहां जानें
नोएडा के कई ठेकों पर 40-50% तक की छूट
नोएडा के सेक्टर 51 में स्थित होशियारपुर, सोहरखा गांव और अन्य जगहों पर भी 40 से 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। शराब पर दी जा रही ये छूट शहरभर में चर्चा का विषय बन गई है। कुछ महीने पहले दिल्ली में भी इस तरह के ऑफर सामने आए थे, जो देशभर में चर्चा का कारण बने थे।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community