उत्तराखंड: खाई में गिरी जीप, 9 लोगों की दर्दनाक मौत

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक जीप 500 मीटर से ज्यादा गहरी खाई में गिर गई। जीप खाई में गिरते हुए नदी में जा गिरी। इस हादसे में करीब नौ लोगों की मौत हो गई है।

208
File Photo

उत्तराखंड (Uttarakhand) के पिथौरागढ़ (Pithoragarh) में बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक जीप (Jeep) खाई में गिर गई है। इस घटना में 9 लोगों की मौत (Death) हो गई है। हादसे पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने दुख जताया है। वहीं, कुमाऊं आईजी नीलेश ने बताया कि हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। ये हादसा एक कार के खाई में गिरने से हुआ। हादसे की खबर पाकर पुलिस (Police) और एसडीआरएफ (SDRF) की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) शुरू किया।

सीएम धामी ने जताया दुख
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ में हुए दर्दनाक हादसे पर शोक व्यक्त किया है। सीएम धामी ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने की कामना की है।

यह भी पढ़ें- एंड्रयूज हवाई अड्डे पर हो रही थी तेज बारिश, राष्ट्रगान के सम्मान में भीगते रहे पीएम मोदी

500 मीटर गहरी खाई में गिरी जीप
बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 9 लोगों की जान चली गई। सूचना मिलते ही बागेश्वर से पुलिस-एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई। मृतकों में एक क्षेत्र पंचायत सदस्य शमा भी बताई जा रही हैं। कार में 12 लोग सवार थे।

मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
विधायक हरीश धामी ने जिला अधिकारी समेत जिले के आला अधिकारियों से बात की है। उन्होंने अधिकारियों से तुरंत होकरा पहुंचने और रेस्क्यू तेज करने को कहा है। उन्होंने बताया कि हादसे के संबंध में वे मुख्यमंत्री से बात करेंगे और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग करेंगे। इस भीषण हादसे पर विधायक हरीश धामी ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

देखें यह वीडियो- Elon Musk हुए PM Narendra Modi के फैन, मोदी को लेकर कही ये बात

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.