उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में 6 नवंबर की सुबह भूकंप के तेज झटकों से लोग सिहर उठे। 6 नवंबर छुट्टी का दिन होने की वजह से लोग अपने घरों पर थे। अचानक 8:33 बजे भूकंप आने से लोग घबराकर घरों से बहार निकल आए।
जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र को सभी तहसीलों से नुकसान की सूचना जुटाने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि अभी तक कहीं से जानमाल के क्षति होने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। सभी तहसीलों से सूचना जुटाई जा रही है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और टिहरी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.5 मापी गई है।
ये भी पढ़ें – महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव के संकेत
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भी टिहरी में सुबह 8:33 बजे भूकंप के झटके आने की पुष्टि की है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 रही।
Join Our WhatsApp Community