भोपाल (Bhopal) से दिल्ली (Delhi) जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) (20171) हादसे (Accident) का शिकार हो गई है। ग्वालियर (Gwalior) से मुरैना (Morena) आते समय ट्रेन गाय से टकरा गई। यह हादसा मुरैना के शिकारपुर रेलवे फाटक के पास हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त (Damaged) हो गया है।
सौभाग्य से ट्रेन के सभी यात्री सुरक्षित हैं। हादसे के बाद ट्रेन करीब 10 मिनट तक खड़ी रही। रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण के बाद ट्रेन को रवाना किया।
आज ही शुरू हुईं 10 नई वंदे भारत एक्सप्रेस
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (12 मार्च) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के अहमदाबाद से कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके साथ ही 10 नई वंदे भारत ट्रेनों की भी सौगात दी गई है। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, ”अगले पांच साल में रेलवे का कायाकल्प हो जाएगा।” पहले रेलवे रिजर्वेशन में दलाली और कमीशन होता था, लेकिन अब सब बंद हो गया है। रेलवे का कायाकल्प ही विकसित भारत की गारंटी है।”
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community