Etawah: दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस अचानक पड़ी बंद, जानें क्या है कारण

उत्तर प्रदेश के इटावा में वंदे भारत एक्सप्रेस के इंजन में अचानक खराबी आ गई। इंजन में तकनीकी खराबी के कारण ट्रेन भरथना रेलवे स्टेशन पर खड़ी है।

121

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा (Etawah) में वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) के इंजन (Engine) में अचानक खराबी आ गई। यह हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली (New Delhi) से वाराणसी (Varanasi) जा रही थी। इंजन में तकनीकी खराबी आने के कारण ट्रेन भरथना रेलवे स्टेशन पर खड़ी है। ट्रेन में मौजूद तकनीकी टीम लगातार खराबी को दूर करने में लगी हुई है।

इस बीच भरथना स्टेशन से अयोध्या वंदे भारत और शताब्दी एक्सप्रेस से करीब 750 यात्रियों को कानपुर पहुंचाया जा रहा है। इन सभी यात्रियों को श्रमिक शक्ति एक्सप्रेस से कानपुर से वाराणसी भेजने की व्यवस्था की जा रही है।

यह भी पढ़ें – IPL Mega Auction: नीलामी से पहले इरफान पठान ने रोहित शर्मा के लिए की बड़ी भविष्यवाणी, जानें क्या कहा

दिल्ली-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में आई इस खराबी के कारण आनंद बिहार अयोध्या ट्रेन को भी भरथना रेलवे स्टेशन के डाउन ट्रैक पर रोक दिया गया है। वहीं नई दिल्ली से कानपुर जा रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को इटावा रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया है। शताब्दी एक्सप्रेस सुबह 10:40 बजे इटावा स्टेशन पहुंची थी, यह करीब 45 मिनट से खड़ी है।

वंदे भारत एक्सप्रेस के इंजन में तकनीकी खराबी आने के कारण अब उसमें दूसरा इंजन लगाकर उसे वापस भरथना रेलवे स्टेशन पर लाने की तैयारी की जा रही है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.