Vasai: भायंदर रेलवे स्टेशन पर पिता-पुत्र ने ट्रेन के नीचे आकर की आत्महत्या, कारण का पता नहीं

401

Vasai: भायंदर रेलवे स्टेशन के पास एक पिता और पुत्र ने चलती ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली। घटना 9 जुलाई सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे की है। इनके नाम हरीश मेहता (60) और जय मेहता (30) हैं। वसई रेलवे पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उन्होंने आत्महत्या क्यों की।

वसई के रहने वाले थे मृतक
मेहता परिवार वसंत नगरी, वसई में रहता है। हरीश मेहता (60) और उनके बेटे जय मेहता (30) के शव 9 जुलाई की सुबह करीब 11:30 बजे भयंदर रेलवे स्टेशन के पास पटरियों पर पाए गए।

लोकल ट्रेन के नीचे आकर दे दी जान
वसई रेलवे पुलिस के मुताबिक, मेहता पिता-पुत्र 9 जुलाई की सुबह भयंदर रेलवे स्टेशन आए थे। प्लेटफॉर्म नंबर 6 से उतरने के बाद वे रेलवे ट्रैक के किनारे-किनारे मीरा रोड की ओर चल दिए। कुछ दूरी पर चलने के बाद उन्होंने लोकल ट्रेन के नीचे आकर अपनी जान दे दी।

Ban On SFJ: गृह मंत्रालय ने पन्नू की सिख फॉर जस्टिस पर लगाया प्रतिबंध, जानें कितने सालों तक रहेगा बैन

पुलिस ने दी जानकारी
सीसीटीवी में दिख रहा है कि वे पटरी पर उतरकर चल रहे हैं । पुलिस इंस्पेक्टर गणपत तुम्बाडा ने बताया कि यह स्पष्ट है कि इन दोनों ने आत्महत्या की है। रेलवे पुलिस ने कहा, हम जांच कर रहे हैं कि उन्होंने आत्महत्या क्यों की।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.