Jammu and Kashmir: राजौरी में वीडीसी सदस्यों के घर पर हमला, जवाबी कार्रवाई में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया

आतंकवादियों ने आज सुबह 3:10 बजे राजौरी के गुंधा में वीडीसी सदस्य शौर्य चक्र विजेता परषोत्तम कुमार के घर पर हमला कर दिया।

111

आतंकियों (Terrorists) ने सोमवार तड़के राजौरी (Rajouri) के गांव गुंधा में ग्राम विकास कमेटी सदस्य (Village Development Committee Member) के घर पर हमला (Attack) कर दिया। यह हमला सोमवार तड़के करीब 3 बजकर 10 मिनट पर किया गया। गांव के पास ही मौजूद सेना (Army) की टुकड़ी ने जवाबी कार्रवाई की और गोलीबारी (Firing) शुरू हो गई। भारतीय सेना ने कुल 4 पाकिस्तानी आतंकवादियों (Pakistani Terrorists) को घेर लिया है, जिनमें से एक को मार गिराया गया है।

आतंकवादियों ने आज सुबह 3:10 बजे राजौरी के गुंधा में वीडीसी सदस्य शौर्य चक्र विजेता परषोत्तम कुमार के घर पर हमला कर दिया। पस ही मौजूद भारतीय सेना की आरआर यूनिट कंपनी के जवानों ने जवाबी गोलीबारी की। सेना का यह कैंप नया-नया बना था। सेना की टुकड़ी की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकियों ने भी गोलीबारी की है। इस पर भारतीय सेना की रोमियो फोर्स ने भी जवाबी गोलीबारी की और व्हाइट नाइट कार्प, जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने मोर्चा संभाल लिया।

यह भी पढ़ें – Parliament Budget Session: संसद का मानसून सत्र शुरू, पीएम मोदी ने कहा- अब सभी को एकजुट होकर देश के लिए काम करना चाहिए

रोमियो फोर्स ने आतंकवादियों को चारों तरफ से घेरकर कार्रवाई शुरू की। भारतीय सेना ने कम से कम 4 पाकिस्तानी आतंकवादियों को घेर लिया है, जिनमें से एक को मार गिराया गया है। इस दौरान एक नागरिक घायल हुआ है, जिसे अस्पताल ले जाया गया है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.