BJP Protest: वीर सावरकर पर विवादित बयान को लेकर वसई-विरार में विरोध प्रदर्शन

देश की जनता कांग्रेस की देशभक्ति और महापुरुषों के प्रति उसकी मानसिकता से भलीभांति परिचित है।

1103

वीर सावरकर (Veer Savarkar) पर कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के बेटे और कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे (Priyank Kharge) के विवादित बयान (Controversial Statement) का भाजपा (BJP) ने कड़ी निंदा की है। भारतीय जनता युवा मोर्चा वसई-विरार जिला अध्यक्ष विनीत तिवारी के नेतृत्व में शुक्रवार (8 दिसंबर) को विरार पूर्व स्थित स्वातंत्र्यवीर सावरकर स्मारक परिसर में युवा मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन (Protest) किया। इस अवसर पूर्व जिला अध्यक्ष और नालासोपारा विधानसभा प्रमुख राजन नाईक और जिला महामंत्री प्रज्ञा पाटिल ने निषेध व्यक्त किया।

जिला उपाध्यक्ष और प्रसिद्धि प्रमुख मनोज बारोट ने कहा कि वीर सावरकर का यह पहली बार अपमान नहीं हुआ है। इसे पहले भी कांग्रेस के बड़े नेता और राहुल गांधी भी वीर सावरकर का अपमान कर चुके हैं। इसलिए कांग्रेस के राष्ट्रप्रेम और महापुरुषों के प्रति की उनकी मानसिकता से देश की जनता भलीभांति परिचित है। बारोट ने शिवसेना (उद्धव गुट) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या स्वातंत्र्यवीर सावरकर का अपमान करनेवाली कांग्रेस के गठबंधन में वे बने रहेंगे? क्या उद्धव की शिवसेना हिंदुत्ववादी सावरकर का अपमान करनेवालों का समर्थन करती है?

यह भी पढ़ें- Case of insult to Veer Savarkar: भाजपा का राज्यव्यापी आंदोलन, बावनकुले ने उद्धव ठाकरे से पूछा ये सवाल

प्रदर्शन के दौरान इन लोगों की मौजूदगी
प्रदर्शन के दौरान राजन नाईक, प्रज्ञा पाटिल, कंचन ठाकुर, गौरव राउत युवा महामंत्री योगेश सिंह, पवन सिंह, वैभव जगड़े, किरण पवार, राजन सिंह, विक्की झा, विरार शहर अध्यक्ष नारायण मांजरेकर, युवा अध्यक्ष अमन वैश्य, रोहित गुप्ता, मनमीत राऊत, देवदत मेहर, पंकज नंदावना और सोशल मीडिया संयोजक प्रनील गड़ा सहित पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.