पाकिस्तान के बलूचिस्तान में रिमोट से एक वाहन को उड़ा दिया गया। हादसे में सात लोगों की मौत हो गयी। इस घटना को अंजाम देने के पीछे बलूच लिबरेशन फ्रंट का हाथ होने की आशंका जताई गई है।
शादी समारोह से लौट रहे थे लोग
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में धमाके कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। बलूचिस्तान के पंजगुर जिले में एक वाहन पर घात लगाकर हमला किया गया। इस हादसे के बारे में क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त अमजदज सोमरो ने जानकारी दी कि बलागातर यूसी के चेयरमैन इश्तियाक याकूब कुछ लोगों के साथ शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। गाड़ी जैसे ही बलगातर इलाके के चकर बाजार क्षेत्र में पहुंची वैसे ही धमाका हो गया।
टी20 मैचः ईशान किशन को लेकर भारत को वसीम जाफर ने दी यह सलाह
इस संगठन पर शक
आशंका है कि बलूच लिबरेशन फ्रंट ने रिमोट विस्फोटक उपकरण का प्रयोग कर गाड़ी को उड़ाया है। हादसे में इश्तियाक याकूब, मोहम्मद याकूब, इब्राहिम, वाजिद, फिदा हुसैन, सरफराज और हैदर की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक बाल्टागर और पंजगुर के रहने वाले थे। चार मृतकों की पहचान उनके रिश्तेदार ने की है।