अमेरिका-कनाडा (US-Canada) को जोड़ने वाले रेनबो ब्रिज (Rainbow Bridge) पर कार में हुए विस्फोट (Explosion) में दो लोगों की मौत (Death) हो गई। जिसके बाद दोनों देशों के बीच आवागमन स्थगित कर दिया गया है। एफबीआई आतंकी गतिविधि (FBI Terrorist Activity) से जुड़े मामले के शक में घटना की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, विस्फोट के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने क्षेत्र में चार अमेरिका-कनाडा बॉर्डर क्रॉसिंग को बंद कर दिया है। विस्फोट में मरने वालों की राष्ट्रीयता अभी तक साफ नहीं हो सकी है। अमेरिका के एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि कार अमेरिका की ओर से आ रही थी। बॉर्डर क्रॉसिंग पर सीमा शुल्क स्टेशन से टकराने के बाद वाहन में विस्फोट हो गया।
A vehicle passing from Canada to America exploded.
The cause of the explosion is being investigated pic.twitter.com/5FwBIOL4Df
— War Intel (@warintel4u) November 22, 2023
यह भी पढ़ें-
संघीय जांच ब्यूरो ने एक बयान में कहा कि स्थिति बहुत अस्थिर है। एफबीआई इस जांच में स्थानीय, राज्य और संघीय एजेंसियों के साथ समन्वय कर रही है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community