Accident: किश्तवाड़ में वाहन खाई में गिरा, चार लोगों की मौत और दो लापता

बताया जा रहा है कि एक टिप्पर वाहन से छह लोग एक कंपनी के प्रोजैक्ट साइट पाेद्दार से मस्सु की ओर जा रहे थे। मस्सु क्षेत्र में वाहन अनियंत्रित हाेकर गहरी खाई में जा गिर गया।

63
File Photo

किश्तवाड़ जिले (Kishtwar District) के पाडर के मस्सु क्षेत्र में रविवार सुबह एक टिप्पर वाहन गहरी खाई में गिर जाने से चार लोगों की माैत (Death) हाे गई है। इस वाहन में सवार दाे लाेग अभी लापता हैं। पुलिस (Police) माैके पर पहुंच गई है और लापता दाेनाें लाेगाें काे पास में बह रह रही नदी में खाेजा जा रहा है। केंद्रीय राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह (Union Minister of State Jitendra Singh) ने इस दुर्घटना (Accident) पर दुख जताया और क्षेत्र के डिप्टी कमिश्नर से दुर्घटना की जानकारी ली है।

बताया जा रहा है कि एक टिप्पर वाहन से छह लोग एक कंपनी के प्रोजैक्ट साइट पाेद्दार से मस्सु की ओर जा रहे थे। मस्सु क्षेत्र में वाहन अनियंत्रित हाेकर गहरी खाई में जा गिर गया। खाई में गिरने से वाहन के परखचे उड़ गए। इस हादसे में वाहन सवार चार लाेगाें की माैत हाे गई। हादसे की जानकारी पाकर स्थानीय लाेग मौके पर पहुंचे और चार लाेगाें के शवाें को निकाला। इस दुर्घटना में दो लोग अन्य अभी लापता बताये जा रहे हैं। संभवता दुर्घटनास्थल के पास बह रही नदी में लापता लाेगाें के बहने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।

यह भी पढ़ें – Bangladeshi Infiltrators: बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से बाहर निकलना. . . जन आंदोलन जरूरी, जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ

इस दुर्घटना काे लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने भी किश्तवाड़ के डिप्टी कमिश्नर से इस मामले पर बात की। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “अभी यह जानकर दुख हुआ कि वाहन में यात्रा कर रहे चार यात्रियों को मौके पर ही मृत पाया गया है। चालक सहित दो अन्य व्यक्तियों का अभी तक पता नहीं चला है। शोक संतप्त परिवार को मेरी हार्दिक संवेदनाएं।”

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.