मुंबई (Mumbai) से सटे नालासोपारा (Nalasopara) में बुधवार (31 जनवरी) आधी रात को एक पार्किंग (Parking) में अचानक आग (Fire) लगने की घटना हुई। कुछ ही मिनटों में आग इतनी भीषण हो गई कि आसमान में धुएं के काले गुब्बारे बनने लगे।इस घटना में 6 मालवाहक ट्रक (Goods Truck) जलकर राख हो गए। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया।
मिली जानकारी के अनुसार, इस भीषण आग की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। हालांकि मालवाहक ट्रकों और कारों के जलने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। नालासोपारा में पार्किंग में खड़े एक मालवाहक ट्रक में अचानक आग लग गई। इस ट्रक में केमिकल मौजूद होने के कारण देखते ही देखते आग भड़क उठी। कुछ ही देर में पार्किंग में खड़ी अन्य गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं। इस आग के कारण दूर-दूर तक धुआं फैल गया।
#WATCH | Palghar, Maharashtra: Fire broke out in a parking lot of Dhaniv Bagh locality in Nalasopara. 7 vehicles parked there were reduced to ashes. A truck full of chemicals was also parked in the parking, which caught fire. The fire team immediately rushed to the spot to douse… pic.twitter.com/bg3LxNLpAT
— ANI (@ANI) February 1, 2024
यह भी पढ़ें- Interim Budget 2024: अंतरिम बजट के लिए तैयार मोदी सरकार, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहुंचीं संसद भवन
मौके पर पहुंच गई फायर ब्रिगेड
स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि आग से एक से डेढ़ किलोमीटर तक के लोगों में डर का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई।
आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। वसई विरार नगर निगम के अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है और कूलिंग का काम जारी है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community