सिलक्यारा सुरंग में आज शुरू हो सकती है वर्टिकल ड्रिलिंग, तैयार की जा रही है सुरक्षा छतरी

यह अभियान अंतरराष्ट्रीय सुरंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स की निगरानी में चल रहा है। डिक्स ने कल कहा था कि जिस ऑगर मशीन से ड्रिल की जा रही थी, वह खराब हो गई है।

923

उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी जिले में निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग (Silkyara Tunnel) में 12 नवंबर से फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए अभियान जारी है। अब सुरंग के भीतर बचाव अभियान दल के सदस्यों के लिए सुरक्षा छतरी (safety umbrella) बनाई जा रही है। आज (रविवार) से वर्टिकल ड्रिलिंग का काम शुरू किया जा सकता है।

यह अभियान अंतरराष्ट्रीय सुरंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स की निगरानी में चल रहा है। डिक्स ने कल कहा था कि जिस ऑगर मशीन से ड्रिल की जा रही थी, वह खराब हो गई है। अब बचाव दल लंबवत और हाथ से ड्रिलिंग सहित अन्य विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि चारधाम यात्रा मार्ग पर बन रही इस सुरंग का एक हिस्सा 12 नवंबर को ढह गया था। इससे उसमें काम कर रहे 41 श्रमिक फंस गए थे। तब से विभिन्न एजेंसियां उन्हें बाहर निकालने के लिए युद्धस्तर पर बचाव अभियान चला रही हैं। इस बीच सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने सुरंग के ऊपर तक 1.5 किलोमीटर लंबी सड़क पहले ही बना दी है, क्योंकि लंबवत ड्रिलिंग पर कुछ समय से ही विचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें – चुनावी बॉन्ड को लेकर बड़ी खबर : पिछले 6 साल में 15 हजार करोड़ का दान, 99.77 फीसदी पूंजीपतियों का योगदान

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.