राजस्थान में हिंदुओ पर हो रहे हमले और अत्याचारों के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल पूरे राजस्थान में 16 मई को धरना प्रदर्शन करेंगे।
महानगर अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि राजस्थान में हिंदू आस्था पर लगातार और योजनाबद्ध हमले हो रहे हैं। हिंदुओं के देवस्थल सुरक्षित नहीं हैं और आम स्त्रियों में भय का वातावरण बन गया है। विश्व हिन्दू परिषद हिन्दू समाज पर हो रहे इन आक्रमणों से अत्यधिक परेशान व क्रोधित है इसलिए 16 मई, सोमवार को पूरे राजस्थान प्रदेश में तहसील स्तर तक शांति पूर्ण रूप से धरना प्रदर्शन किया जाएगा और ज्ञापन दिया जाएगा। यदि राजस्थान सरकार इसके बाद भी कोई प्रभावशाली उपाय नहीं करती है तो विश्व हिन्दू परिषद चुप नहीं बैठेगा और बड़ा आंदोलन करेगा।
गहलोत सरकार पर पक्षपात करने का आरोप
राजस्थान सरकार की तुष्टीकरण और पक्षपाती कार्रवाई के कारण जेहादी मानसिकता वाले तत्वों में उद्दंडता उत्पन्न हुई है, जिससे वे अत्यधिक हिंसक हो गए हैं। वे अनैतिक संरक्षण के चलते अब हिंदुओं के त्योहारों, उत्सवों और समारोहों पर खुलेआम हिंसात्मक आक्रमण कर रहे हैं।
बहन-बेटियां भी सुरक्षित नहीं
बजरंगदल विभाग संयोजक दुर्गा सिंह शेखावत ने बताया कि हनुमानगढ़ के नोहर में हिंदू मंदिर में जाने वाली महिलाओं की, जिहादियों की छेड़छाड़ से सुरक्षा करने वाले हिन्दू युवक पर जेहादियों द्वारा जानलेवा हमला किया गया, जिसमें पीड़ित अत्यंत गंभीर हालत में बीकानेर में रैफर किया गया। यहां भी 27 हिंदुओं पर मुकदमे लगाकर उद्दंडता को बढ़ावा दिया गया और हिंदुओं का दमन किया गया कि वे अपनी बहन बेटियों की सुरक्षा करने के लिए भी अधीकृत नहीं हैं। महानगर संरक्षक ने बताया कि इन सभी उदाहरणों से यह स्पष्ट है कि यह सब हिंसा सरकार के अनैतिक संरक्षण के कारण हो रही है। सरकार के मंत्रियों के हिंदुओं पर लगाए गए झूठे आरोपों ने आग में घी का काम किया है। जेहादियों को सरकार के प्रोत्साहन देने से स्थितियां दिन प्रतिदिन भयावह हो रही हैं।