पुलिस लाइन रातानाडा में रहने वाले पुलिस कांस्टेबल को किसी शातिर ने फोन पर पेटीएम लिंक भेज कर उसके खाते से 30 हजार रुपये साफ कर दिए। घटना 3 अगस्त को देर शाम की है। पीड़ित कांस्टेबल ने इस बारे में रातानाडा थाने में मामला दर्ज करवाया। आईटी एक्ट में केस दर्ज कर अब जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें – स्वतंत्रता दिवस पर आईबी ने जारी किया अलर्ट, दिल्ली सहित निशाने पर देश के ये शहर
इस तरह डाला डाका
रातानाडा थानाधिकारी भारत रावत ने बताया कि पुलिस लाइन रातानाडा में रहने वाले कांस्टेबल केवल राम ने रिपोर्ट कराई। इसमें बताया कि उसकी पड़ौसी स्टाफ चतुर्थ श्रेणी कर्मी ओमप्रकाश 3 अगस्त की शाम को उसके पास आया। उसने कहा कि कोई उसकी खाते में रुपये डाल रहा है। फोन पेटीएम में मेरी मदद करो। तब पेटीएम नंबर कांस्टेबल केवलराम ने अपने दिए। शातिर ने लिंक भेजा। इस पर क्लिक करते ही उसके खाते से दो बार में 15-15 हजार रुपये कट गए। कुल 30 हजार रुपये खाते से निकाल लिए गए। बाद में मैसेज आने पर पता लगा। रात को कांस्टेबल थाने पहुंचा और केस दर्ज करवाया। आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।