ऋषिकेश के अंकिता भंडारी हत्याकांड में आरोपित पुलकित आर्य की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश सरकार ने उनके भाई डा. अंकित आर्य को ओबीसी आयोग के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है साथ ही डा.अंकित और उनके पिता विनोद आर्य को भाजपा ने पार्टी से भी निष्कासित कर दिया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग में नामित उपाध्यक्ष अंकित आर्य पुत्र विनोद आर्य निवासी स्वदेशी भवन, आर्य नगर, हरिद्वार को उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग अधिनियम, 2003 (अधिनियम संख्या 7 वर्ष 2003) की धारा 5 की उपधारा 3 (च) के तहत तत्काल प्रभाव से उक्त पद से पदमुक्त कर दिया है। प्रमुख सचिव एल फैनई द्वारा इसका आदेश जारी कर दिया गया है। तदक्रम में अंकित आर्य को अनुमन्य सुविधाएं भी तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है।
यह भी पढ़ें – भूकंप से कांपा अंडमान द्वीप, क्षति की सूचना नहीं
भाजपा ने अंकिता हत्याकांड में पुलकित आर्य की गिरफ्तारी के बाद उनके पिता विनोद आर्य उनके पुत्र डा. अंकित आर्य को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। इससे के साथ ही प्रदेश सरकार ने डा. अंकित को ओबीसी आयोग के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया है।
Join Our WhatsApp Community