मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर जिले (Indore District) के महू (Mhow) में रविवार (9 मार्च) रात आईसीसी टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Tournament Champions Trophy) में भारत (India) की जीत का जश्न मनाने के लिए निकाले गए विजय जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच विवाद हो गया। मुस्लिम पक्ष (Muslim Side) ने हिंदू (Hindus) भाइयों पर पथराव (Stone Pelting) किया। जिसके बाद दाेनाें गुट आमने-सामने आ गए। उपद्रवियों ने पेट्रोल बम फेंके और गाड़ियां तक जला दी। साथ ही कई दुकानों को भी आग के हवाले कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने के लिए लाठीचार्ज कर आंसू गैस के गोले छोड़े। करीब ढाई घंटे बाद हालात काबू में आ सके।
जानकारी के अनुसार, घटना रविवार रात करीब 10 बजे की है। भारत की जीत के बाद 100 से ज्यादा लोग 40 से ज्यादा बाइक पर सवार होकर जुलूस निकाल रहे थे। जुलूस शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गुजरा। इसमें शामिल लोग जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे। इस दौरान जुलूस शहर के जामा मस्जिद मार्ग से होते हुए गुजरा।
मध्यप्रदेश के महू में भारत के जीत का जश्न मनाने के समय जामा मस्जिद से निकली मुस्लिम भीड़ ने लोगों पर अटैक किया
भारत की तरक्की से जिन्हें नफरत हो उन्हें पाकिस्तान भेज देना चाहिए
क्या मोहन यादव का बुलडोजर जामा मस्जिद पर चलेगा.?@DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/bZ9o6LwkmD
— Amrendra Bahubali 🇮🇳 (@TheBahubali_IND) March 10, 2025
यह भी पढ़ें – Parliament Session: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू, मणिपुर हिंसा समेत इन मुद्दों पर विपक्ष करेगा हंगामा
क्षेत्र में तोड़फोड़ कर लगाई आग
जहां बड़ी संख्या में मुस्लिमों ने इकट्ठा होकर हिंदुओं को आगे बढ़ने से रोका और उन पर हमला कर दिया। कुछ ही देर में भीड़ आमने-सामने आ गई और पथराव शुरू हो गया। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। कुछ बाइक सवार पट्टी बाजार, कुछ कोतवाली और बाकी अन्य इलाकों में चले गए। इधर, पट्टी बाजार इलाके में भी मुसलमानों ने पथराव शुरू कर दिया। यहां घरों-दुकानों के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ करने लगे। उपद्रवियों ने पत्ती बाजार, मार्केट चौक, जामा मस्जिद, बतख मोहल्ला और धानमंडी में बाहर खड़ी करीब 12 से ज्यादा बाइक में आग लगा दी। दो कार में तोड़फोड़ कर आग लगाई गई है।
सोशल मीडिया पर पैनी नजर
हिंसा के बाद प्रशासन सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए रखता है ताकि किसी तरह की अफवाह न फैले। पुलिस के मुताबिक, कुछ विशेषज्ञ और स्थानीय लोग घायल हुए हैं, लेकिन किसी बड़ी जनहानी की सूचना नहीं है।
पुलिस मौके पर पहुंची
उपद्रवियों ने पत्ती बाजार क्षेत्र में प्रेस क्लब के अध्यक्ष राधे लाल के घर में आग लगाई। बतख मोहल्ले एक दुकान को आग के हवाले किया। मार्केट चौक में दो दुकानों के बाहर आग लगाई। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने पत्ती बाजार और माणक चौक क्षेत्र में लाठीचार्ज किया। पत्ती बाजार क्षेत्र में आंसू गैस के गोले छोड़े। करीब ढाई घंटे बाद रात करीब 1 बजे स्थिति सामान्य हो सकी।
प्रशासन और पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई
मौके पर 10 थानों के करीब 300 से ज्यादा पुलिस अधिकारी और जवान तैनात हैं। आर्मी की 8 जवानों की टुकड़ी क्यूआरटी (क्विक रिस्पॉन्स टीम) को भी बुलाया गया है। कलेक्टर आशीष सिंह और डीआईजी निमिष अग्रवाल रात करीब डेढ़ बजे महू पहुंचे। उन्होंने शहर में पैदल घूमकर स्थिति का जायजा लिया।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community