छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलौदाबाजार (Balodabazar) जिले में सतनामी समाज (Satnami Community) के हिंसक प्रदर्शन (Violent Protest) के बाद सरकार हरकत में आ गई है। जिले में धारा 144 (Section 144) लगा दी गई है। इधर, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। सीएम ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि सतनामी समाज का यह प्रदर्शन पिछले एक महीने से चल रहा है।
मिली जानकरी के अनुसार, उग्रवादियों ने सड़क पर एक वाहन को पलट दिया, जिसमें करीब 30 लोग सवार थे। इनमें से 13 लोग घायल हो गए हैं। गंभीर रूप से घायल 6 मरीजों को जिला अस्पताल बलौदाबाजार रेफर किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Thane Fire: भिवंडी की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां
कलेक्टर और एसपी कार्यालय जलकर राख
बता दें कि सीबीआई जांच की मांग को लेकर बलौदाबाजार में 17 मई से चल रहा सतनामी समाज का प्रदर्शन सोमवार शाम को हिंसक हो गया। प्रदर्शनकारियों ने सोमवार शाम कलेक्टर और एसपी दफ्तर में आग लगा दी। पथराव किया गया, 200 से ज्यादा दोपहिया और करीब 50 चार पहिया वाहन जला दिए गए। इससे दोनों दफ्तरों में रखे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी नष्ट हो गए।
सख्त कार्रवाई के निर्देश
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में हुई हिंसक घटना पर सीएम विष्णुदेव साय ने सीएम हाउस में आपात बैठक की। इस बैठक में सीएम साय ने बलौदाबाजार की घटना की रिपोर्ट मांगी है। वहीं, आईजी और कमिश्नर को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं। इस घटना पर सीएम ने सभी से सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community