Vishalgad: किसी पर भी अन्यायपूर्ण कार्रवाई नहीं होने देंगे; साथ ही विशालगढ़ पर सभी अतिक्रमण हटाएंगे- मुख्यमंत्री का आश्वासन

छत्रपति शिवाजी महाराज के पदस्पर्श से पावन हुए विशालगढ पर सैकड़ों अतिक्रमण हो गए हैं। इन्हें हटाने के लिए प्रशासन ने समयसीमा में कार्रवाई नहीं की।

129

Vishalgad: विशालगढ़ (Vishalgad) पर अतिक्रमण के विरुद्ध आंदोलन करने वाले शिवप्रेमियों पर प्रशासन द्वारा अन्यायपूर्ण कार्रवाई करते हुए झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

इन मामलों को तुरंत वापस लेने की मांग हिंदू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ राज्य संगठक श्री. सुनील घनवट ने महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री श्री. एकनाथ शिंदे से पंढरपुर स्थित सरकारी विश्रामगृह में मिलकर की। इस समय शिवसेना के मुख्य सचेतक और विधायक श्री. भरतशेठ गोगावले उपस्थित थे।

यहभी पढ़ें- Jammu and Kashmir: सेना ने पीर पंजाल की दक्षिणी पहाड़ियों में शुरू किया ऑपरेशन ‘सर्प विनाश’

किलो-दुर्गों का शासन द्वारा संरक्षण
इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘किसी पर भी हम अन्याय नहीं होने देंगे, साथ ही विशालगढ पर सभी अतिक्रमण हटाए जाएंगे। केवल विशालगढ ही नहीं, बल्कि राज्यभर में जितने भी गड-किलों पर अतिक्रमण हुए हैं, सभी हटाए जाएंगे, साथ ही सभी किलो-दुर्गों का शासन द्वारा संरक्षण और विकास कर उनकी पवित्रता कायम रखी जाएगी।’’

यहभी पढ़ें- Dibrugarh Express Derailed: रेल दुर्घटना जे बाद हेल्पलाइन नंबर जारी, यहां देखें

विशालगढ पर सैकड़ों अतिक्रमण
छत्रपति शिवाजी महाराज के पदस्पर्श से पावन हुए विशालगढ पर सैकड़ों अतिक्रमण हो गए हैं। इन्हें हटाने के लिए प्रशासन ने समयसीमा में कार्रवाई नहीं की। जिससे शिवप्रेमियों का गुस्सा फूटा; लेकिन आंदोलन करने वाले किले-दुर्ग प्रेमियों पर डकैती जैसे धाराएं लगाना, साथ ही कई निर्दोष हिंदुओं को गिरफ्तार करना, यह अत्यंत गलत है और इस मामले में सभी हिंदुओं पर लगे मामले तुरंत वापस लिए जाएं। साथ ही, वर्तमान में अवैध निर्माण हटाने की शुरू हुई मुहिम को विशालगढ़ के सभी अवैध निर्माण हटाकर ही पूरा किया जाए, और राज्य के जिन किलों पर अवैध निर्माण हुआ है, उन सभी अवैध निर्माण को सरकार तुरंत हटाए, ऐसी मांग भी समिति की ओर से की गयी ।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.