VHP: विश्व हिन्दू परिषद ने उठाई बड़ी मांग, हिन्दू मंदिरों और तीर्थ स्थलों के क्षेत्रों में बंद की जाएं मुस्लिम दुकानें

विश्व हिन्दू परिषद ने मांग की है कि हिन्दू मंदिरों के बाहर मुस्लिम दुकानें बंद कर दी जानी चाहिए।

145
Photo - Twitter

विश्व हिन्दू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) ने मांग की है कि हिन्दू मंदिरों (Hindu Mandir) और तीर्थ स्थलों (Pilgrimage Sites) के क्षेत्रों से मुस्लिम (Muslims) दुकानें (Shops) बंद होनी चाहिए। विहिप के केन्द्रीय महामंत्री बजरंग बागड़ा (Central General Secretary Bajrang Bagda) ने मंगलवार (9 जुलाई) को कहा कि हमें अनेक स्थानों से जानकारी मिली है कि वहां जो लोग भारत माता की जय या वंदे-मातरम् भी नहीं बोल सकते और मूर्ति पूजा के विरोधी हैं, वे छद्म नामों से या हिन्दू देवी देवताओं के नामों से या हिन्दू आस्था केंद्रों के नाम से हमारे धर्म स्थलों पर प्रसाद व पूजा सामग्री बेच रहे हैं। देश भर से अनेकों प्रत्यक्ष ऐसी घटनाएँ सामने आईं हैं, जहां सब्जियों सहित अन्य खाद्य एवं पेय सामग्रियों पर थूक कर पहले उन्हें अपवित्र किया जाता है तत्पश्चात हिन्दू श्रद्धालुओं को बेचा जाता है, इससे हिन्दुओं की भावनाएं आहत हो रही हैं।

विहिप महामंत्री ने कहा कि देश के अनेक तीर्थों में भगवान के भोग, श्रंगार व अर्पण इत्यादि से जुड़ी अनेक वस्तुओं को मुस्लिम समाज के लोग अपवित्र कर बेच रहे हैं, जो कि हिन्दू आस्था के साथ खिलवाड़ है, जिसे अविलम्ब रोका जाना जरूरी है।

यह भी पढ़ें – PM Modi Russia Visit: दुनिया के लोग कहते हैं भारत बदल रहा है, पीएम मोदी ने रूस में भारतीय समुदाय को गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

धर्म द्रोहियों से सावधान रहें हिन्दू
विश्व हिन्दू परिषद सभी राज्य सरकारों से मांग करती है कि वे हिन्दू मंदिरों और धर्मस्थलों की पवित्रता को बनाए रखने हेतु मजहबी धोखेबाजों के विरुद्ध तुरंत प्रभावी कदम उठाएं जिससे समाज की आस्था और विश्वास को किसी प्रकार की क्षति ना पहुंचे। साथ ही हम हिंदू समाज से भी अपील करते हैं कि ऐसे धर्म द्रोहियों से सावधान रह कर उन्हें बेनकाब करें और स्थानीय शासन प्रशासन को समय पर सूचित करें।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.