Haryana Assembly Election: कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग शुरू, मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए 1031 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। मतदान के लिए राज्य भर में 20,632 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

358

शनिवार सुबह हरियाणा (Haryana) में मतदान (Voting) प्रक्रिया शुरु हो गई, कई स्थानों पर तो मतदान करने वालों की भीड़ देखी गई, जबकि कई स्थानों पर केंद्रों (Centers) पर इक्का-दुक्का ही मतदाता (Voters) नजर आएं। मतदान की शुरुआत होते ही लोगों में उत्साह भी देखा गया। इस बार मतदान को लेकर सुरक्षा (Security) के अतिरिक्त प्रबंध (Additional Arrangements) किये गए है। पूरे प्रदेश में सुरक्षा बलों (Security Forces) की 225 कंपनियों को तैनात किया गय है।

90 विधानसभा सीटों पर कांटे का मुकाबला बताया जा रहा है। शनिवार सुबह कई स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई है। मौसम विभाग ने पहले ही जानकारी दे रख है कि कई स्थानों पर तेज बारिश भी हो सकती है। बारिश के मौसम को देखते हुए मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त प्रबंध किये गए है।

यह भी पढ़ें – Uttar Pradesh: अमेठी हत्याकांड का आरोपी चंदन गिरफ्तार, मुठभेड़ में पुलिस ने पैर में मारी गोली

उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद
हरियाणा में 15वीं विधानसभा के लिए मतदान शुरू हो चुका है। राज्य के 90 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1031 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। आज जिन मुख्य उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद होगी उनमें पूर्व मुख्यमंत्री नायब सैनी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के अलावा भारत की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल मुख्य रूप से शामिल हैं।

मतदान केन्द्रों के बाहर भारी भीड़
मतदान प्रक्रिया शुरू होने से पहले सभी केंद्रों में चुनावी अमले द्वारा मॉक पोल की गई। इसके बाद उम्मीदवारों के एजंटों के हस्ताक्षर करवाने के बाद सामान्य मतदाताओं को मतदान केंद्र में प्रवेश दिया गया। राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में पोलिंग बूथों के बाहर काफी भीड़ है। बताया जा रहा है कि कैथल के एक मतदान केंद्र पर ईवीएम में खराबी आने की वजह से वहां पर मतदान अभी शुरु नहीं हो पाया है और इस बारे में अधिकारी मौके पर पहुंच गए है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.