Walmart: वेबसाइट पर बिक रहीं थी श्री गणेश की तस्वीर वाला स्विमसूट; हिंदुओं के विरोध के बाद कंपनी ने माफी मांगी

इसके बाद हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन) ने वॉलमार्ट पर धार्मिक भावनाओं का अपमान करने का आरोप लगाते हुए जल्द ही इन उत्पादों की बिक्री रोकने की मांग की है।

778

Walmart: अमेरिका (America) में हिंदुओं (Hindus) ने ई-कॉमर्स कंपनी (E-commerce company) वॉलमार्ट (Walmart) की वेबसाइट पर हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले चप्पल और स्विम सूट (Slippers and swimsuits with pictures of Hindu gods and goddesses) बेचने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। अमेरिका में रहने वाले हिंदू समुदाय (American Hindu community) के लोगों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है।

इसके बाद हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन) ने वॉलमार्ट पर धार्मिक भावनाओं का अपमान करने का आरोप लगाते हुए जल्द ही इन उत्पादों की बिक्री रोकने की मांग की है। उन्होंने वॉलमार्ट को पत्र लिखकर कहा है कि हिंदुओं के प्रथम पूज्य देवता भगवान गणेश की छवि का अनुचित और अपमानजनक तरीके से इस्तेमाल किया गया है। इसके जवाब में वॉलमार्ट ने इस पर कार्रवाई का वादा भी किया।

यह भी पढ़ें- Aditya Thackeray: अपमान बर्दाश्त नहीं कर पाए आदित्य ठाकरे? हॉल से चले गए बाहर

हिंदू समुदाय का रोष
इस बीच, हिंदू समुदाय के रोष के बाद वॉलमार्ट ने इन उत्पादों को वेबसाइट से हटा दिया। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन) ने खुद इसकी जानकारी देते हुए वॉलमार्ट को धन्यवाद दिया है। ये उत्पाद वॉलमार्ट कंपनी की वेबसाइट पर बेचे जा रहे थे। हालाँकि, विवादास्पद उत्पाद भारत में खरीद के लिए उपलब्ध नहीं था।

यह भी पढ़ें- CM Devendra Fadnavis: मुख्यमंत्री फडणवीस का ‘वह’ ड्रीम प्रोजेक्ट एक बार फिर चर्चा में, जानिए क्या है वो?

क्या बात है आ?
हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन के सदस्य प्रेम कुमार राज के अनुसार, वॉलमार्ट अपनी वेबसाइट पर हिंदुओं के प्रथम पूज्य देवता भगवान गणेश की तस्वीरों वाले चप्पल और स्विमसूट बेच रहा था। चैप्स नामक कंपनी इस उत्पाद को वेबसाइट पर बेच रही है। इसके बाद प्रेम कुमार राज ने सोशल मीडिया के जरिए वॉलमार्ट से शिकायत की और इन वस्तुओं की बिक्री तुरंत रोकने का अनुरोध किया।

यह भी पढ़ें- Abu Azmi: महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल तेज, MVA में फूट; जानें आजमी ने क्या कहा

48 घंटे के अंदर प्रोडक्ट हटा लिया
इस बीच, हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने कहा है कि यदि कोई उत्पाद बिक्री कंपनी हिंदू प्रतीकों की फोटो का उपयोग करना चाहती है, तो हम दिशानिर्देश प्रदान करने के लिए तैयार हैं। इस बीच, हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन की शिकायत के बाद वॉलमार्ट ने अपनी वेबसाइट पर ऐसे उत्पाद बेचने पर खेद जताया है। साथ ही वॉलमार्ट ने कहा कि वह इस मामले को सुलझाने के लिए कदम उठाएगी। इसके बाद 48 घंटे के अंदर वॉलमार्ट से प्रोडक्ट हटा लिया गया है।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.