बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Actor Saif Ali Khan) पर चाकू से हमला किए जाने की घटना ने राजनीतिक गलियारों (Political Corridors) में हलचल मचा दी है। 16 जनवरी को एक हमलावर (Attacker) ने सैफ अली खान को जान से मारने की कोशिश की थी, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। इसके बाद अभिनेता की दो सर्जरी भी हुईं और 21 जनवरी को उन्हें अस्पताल (Hospital) से छुट्टी दे दी गई। इस हमले को लेकर भाजपा (BJP) नेता नितेश राणे (Nitesh Rane) ने कुछ चौंकाने वाले सवाल उठाए हैं।
भाजपा नेता नितेश राणे ने पुणे के अलंदी में एक सभा को संबोधित करते हुए सैफ अली खान पर हुए हमले का मजाक उड़ाया और कहा कि क्या वाकई उन पर चाकू से हमला हुआ था या यह सिर्फ नाटक था। उन्होंने कहा कि देखिए ये घुसपैठिए बांग्लादेशी मुंबई में क्या कर रहे हैं। इनकी हिम्मत तो देखिए। पहले ये सड़कों पर रहते थे, अब लोगों के घरों में घुस रहे हैं। ये सैफ अली खान के घर में घुस गए। शायद ये सैफ को लेने आए थे। ये अच्छा है, कचरा हटा देना चाहिए।
यह भी पढ़ें – Chandigarh grenade blast: NIA की 3 राज्यों में छापेमारी, जानें क्या हुआ बरामद
देखिए नितेश राणे ने इस वीडियो में क्या कहा-
#saifalikhanattackcase पर #NiteshRane ने कहा जब कोई हिन्दू #SushantSinghRajput पर हमला होता है तो जितेंद्र आव्हाड और #supriya नहीं बोलते पर जब सैफ अली खान, शाहरुख खान के बेटे और नवाब मलिक को कुछ होता है तो चिंता होती है।
.
. @NiteshNRane #hindusthanpost #viral pic.twitter.com/K4g91qNVZX— Hindusthan Post (@HindusthanPostH) January 23, 2025
नितेश राणे ने आगे कहा, “जब वह अस्पताल से बाहर आया तो मैंने देखा कि उसे चाकू मारा गया है या वह नाटक कर रहा है। वह चलते-चलते नाच रहा था। कैसे टुन-टुन नाचते हुए घर जा रहा था।
कोई भी हिंदू कलाकारों के साथ नहीं
सैफ अली खान पर हुए हमले का जिक्र करते हुए नितेश राणे ने कहा कि जब शाहरुख खान या सैफ अली खान को कोई परेशानी होती है तो लोग सक्रिय हो जाते हैं, लेकिन हिंदू कलाकारों के लिए ऐसा समर्थन नहीं दिखता। उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की मौत का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि सुप्रिया सुले और जितेंद्र आव्हाड जैसे कुछ प्रमुख नेता हिंदू कलाकारों के लिए सामने नहीं आए।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community