Bandra West: बांद्रा पश्चिम में पानी की कटौती! BMC ने नागरिकों से की अपील; पढ़ें पूरी जानकारी

बांद्रा पश्चिम के लकी जंक्शन में पानी की पाइपलाइन फट गई। आपातकालीन मरम्मत दल काम पर है। मरम्मत पूरी होने तक एच डब्ल्यू वार्ड में पानी की आपूर्ति रोक दी गई है।

269

बांद्रा पश्चिम (Bandra West) में स्वामी विवेकानंद मार्ग (Swami Vivekananda Marg) पर लकी होटल (Lucky Hotel) के पास पानी की पाइपलाइन (Pipeline) फट गई। पानी (Water) की आपूर्ति करने वाली 2 पाइपों में से 600 मिमी व्यास वाली मुख्य पानी की पाइप मंगलवार देर रात 2 बजे अचानक लीक होने लगी। पानी के रिसाव को रोकने का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है। नगर निगम (Municipal Corporation) की टीम अथक प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें – Muslim Cemetery: विक्रोली में ‘उस’ जगह पर मुस्लिम कब्रिस्तान का आरक्षण रद्द, जानें क्या है BMC का फैसला

एच वेस्ट वार्ड में पानी की आपूर्ति में रिसाव के कारण पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई है। कुछ क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति बंद रहेगी तथा मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद इसे बहाल कर दिया जाएगा। हालांकि, कुछ क्षेत्रों को बोरवेल जलाशय से और बाकी हिस्सों को पाली इनलेट से कम दबाव वाले पानी की आपूर्ति की जा रही है।

नगर निगम प्रशासन नागरिकों से अपील कर रहा है कि वे उक्त अवधि के दौरान पानी का संयमित एवं विवेकपूर्ण उपयोग करें।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.