बांद्रा पश्चिम (Bandra West) में स्वामी विवेकानंद मार्ग (Swami Vivekananda Marg) पर लकी होटल (Lucky Hotel) के पास पानी की पाइपलाइन (Pipeline) फट गई। पानी (Water) की आपूर्ति करने वाली 2 पाइपों में से 600 मिमी व्यास वाली मुख्य पानी की पाइप मंगलवार देर रात 2 बजे अचानक लीक होने लगी। पानी के रिसाव को रोकने का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है। नगर निगम (Municipal Corporation) की टीम अथक प्रयास कर रही है।
Major pipe burst reported at SV Road near Lucky Junction. Emergency repair teams are on the way. Water supply to the H-West ward has been temporarily suspended to assess the damage and carry out repairs. Further updates will follow.#MyBMCUpdates
— Ward HW BMC (@mybmcWardHW) December 10, 2024
यह भी पढ़ें – Muslim Cemetery: विक्रोली में ‘उस’ जगह पर मुस्लिम कब्रिस्तान का आरक्षण रद्द, जानें क्या है BMC का फैसला
एच वेस्ट वार्ड में पानी की आपूर्ति में रिसाव के कारण पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई है। कुछ क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति बंद रहेगी तथा मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद इसे बहाल कर दिया जाएगा। हालांकि, कुछ क्षेत्रों को बोरवेल जलाशय से और बाकी हिस्सों को पाली इनलेट से कम दबाव वाले पानी की आपूर्ति की जा रही है।
Major water main pipe burst at S.V. road at Lucky Junction, Bandra West
Emergency repair team at work.
All water supplies of @mybmcWardHW is stopped until the assessment of damage and repair.
Citizens kindly make note and take necessary precaution. @MyBMC_HW_Water @mybmc pic.twitter.com/8ZCEwwwDYU— Asif Zakaria (@Asif_Zakaria) December 10, 2024
नगर निगम प्रशासन नागरिकों से अपील कर रहा है कि वे उक्त अवधि के दौरान पानी का संयमित एवं विवेकपूर्ण उपयोग करें।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community