मुंबई के इन भागों में पानी बंद!

मुंबई के एल विभाग में 19 जनवरी को सुबह 8 बजे से 20 जनवरी तड़के 4 बजे तक पानी सप्लाई बंद रहेगा। इस अवधि में विभाग के कई इलाकों में पानी आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी।

136

पवई के जलाशय में एक और दो पाइपलाइन में मरम्मत का काम किए जाने के कारण मुंबई के एल विभाग में 19 जनवरी को सुबह 8 बजे से 20 जनवरी तड़के 4 बजे तक पानी सप्लाई बंद रहेगा। इस अवधि में मनपा के एल विभाग के कई इलाकों में पानी आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी। महानगरपालिका ने इस विभाग के लोगों से एहितातन पानी संग्रह करके रखने और पानी कम खर्च करने की अपील की है।

ये भी पढ़ेंः अलर्ट…मुंबईच्या या भागात पाणी बंद!

छह स्थानोें पर की जाएगी मरम्मत
मनपा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इन दोनों पाइपलाइन में करीब छह जगहों पर जल रिसासाव होने से काफी पानी बर्बाद हो रहा है। इसे रोकने के लिए मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इस वजह से 20 घंटे तक पानी सप्लाई बंद रहेगा।

ये भी पढ़ेंः क्या रद्द होगी किसानों की ट्रैक्टर रैली?… कोर्ट पहुंची सरकार!

इन इलाकों में नहीं आएगा पानी
जिन इलाकों में मरम्मत कार्य की वजह से पानी सप्लाई नहीं होगा, उनमें एल विभाग के प्रभाग क्रमांक 156, 161,162 और 164 शामिल हैं। यानी उदय नगर, मारवाह रस्ता( दोनों तरफ), तेजपाल कंपाउंड, तिलक नगर, अनिस कंपाउंड, राजीव नगर, मिल्लत नगर, वायर गली, संहिता कांपलेक्स, जरीमरी, सफेद पुल, सत्यानगर पाइपलाइन मार्ग, शांति नगर, शिवाजी नगर, तानाजी नगर, खाड़ी क्रमांक 3, लालबहादुर शास्त्री नगर में 20 और 21 जनवरी को पानी नहीं आएगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.