Kalyan News: कल्याण में पानी टंकी पुल ढहा, 1 की मौत और कई घायल

कल्याण के म्हाराल एमआईडीसी इलाके में शाम को भयानक हादसा हुआ है। पानी टंकी पुल के निर्माण के दौरान अचानक पुल ढह जाने से एक मजदूर बब्लू कलोजा (उम्र 34) की मौके पर ही मौत हो गयी।

81
File Photo

कल्याण (Kalyan) में बड़ा हादसा (Accident) हुआ है। कल्याण के म्हाराल (Mharal) के एमआईडीसी इलाके (MIDC Area) में एक पानी टंकी पुल (Water Tank Bridge) गिर गई है। इस हादसे में एक शख्स की मौत (Death) हो गई है और दो से तीन लोग घायल (Injured) हो गए हैं। इस हादसे में मरने वाले मजदूर का नाम बब्लू कलोजा है। मिली जानकारी के अनुसार, इस जगह पर काम शुरू किया गया था, इसी दौरान ये हादसा हो गया।

प्रारंभिक जानकारी जो सामने आई है उसके अनुसार, कल्याण के म्हाराल एमआईडीसी इलाके में शाम को भयानक हादसा हुआ है। पानी टंकी पुल के निर्माण के दौरान अचानक पुल ढह जाने से एक मजदूर बब्लू कलोजा (उम्र 34) की मौके पर ही मौत हो गयी। इस घटना में दो से तीन अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

यह भी पढ़ें – Prayagraj: महाकुंभ में बन रहा है 108 फीट का काशी विश्वनाथ मंदिर का मॉडल, होंगे शिव के दर्शन

ऐसा हुआ हादसा
शव को पोस्टमार्टम के लिए उल्हासनगर सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। इस घटना से मजदूरों में डर का माहौल है। संबंधित हादसे की जांच जारी है और शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि जब काम चल रहा था तब कोई सुरक्षा उपाय नहीं किए गए थे। इसलिए अब कार्यस्थल पर सुरक्षा को लेकर प्रशासन की जिम्मेदारी तय करने की मांग जोर पकड़ रही है। मिली जानकारी के अनुसार, पुल का काम शुरू हो रहा था, इसी बीच हादसा हो गया। सामने आई जानकारी के अनुसार, हादसा शाम को कल्याण के म्हाराल एमआईडीसी इलाके में हुआ। इस जगह पर वॉटर टैंक ब्रिज का निर्माण शुरू हो रहा था, इसी दौरान ये हादसा हुआ।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.