Weather: हिमाचल मे शीतलहर का प्रकोप, मौसम विभाग ने बताया कब तक मिलेगी राहत

बीते 24 घण्टों के दौरान राज्य के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों लाहौल स्पीति, किन्नौर और कुल्लू में हल्का हिमपात हुआ है। हंसा में लगभग 3 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई।

45

Weather: हिमाचल प्रदेश में करीब एक हफ्ते तक शीतलहर का प्रकोप बना रहेगा। 19 से 24 जनवरी तक राज्य के पहाड़ी इलाकों में बर्फ़बारी होने की संभावना है। इस दौरान मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बादलों के बरसने का अनुमान है। 22 व 23 जनवरी को मैदानी इलाकों में भी झमाझम वर्षा हो सकती है। इससे ठंड का प्रकोप तेज होगा। मौसम विभाग ने अपने पुर्वानुमान में यह जानकारी दी। खासताैर पर 19 जनवरी और 22 व 23 जनवरी को मौसम के कड़े तेवर देखने को मिलेंगे। इन दिनों राज्य के हिल स्टेशनों शिमला, कुफ़री, नारकण्डा, मनाली और डल्हौजी में बर्फ की सफेद चादर बिछ सकती है।

तीन-चार दिनों में कोई बदलाव नहीं
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3-4 दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। हालांकि इसके बाद तापमान में तेजी से गिरावट होने की संभावना है। 22 जनवरी के बाद अधिकतम तापमान 4-5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। वहीं अगले दो-तीन दिनों में न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। मौसम विभाग ने 22 जनवरी को राज्य के कुछ हिस्सों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं अगले 24 घण्टे यानी 19 जनवरी को राज्य के कुछ इलाकों में हल्के से मध्यम कोहरा छाने की चेतावनी दी गई है। इससे यातायात और दैनिक गतिविधियों पर असर पड़ सकता है।

इन क्षेत्रों में हिमपात
माैजूदा माैसम की बात करें ताे बीते 24 घण्टों के दौरान राज्य के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों लाहौल स्पीति, किन्नौर और कुल्लू में हल्का हिमपात हुआ है। हंसा में लगभग 3 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई। जबकि शनिवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहे।

Child Marriage Free Villages: नीति आयोग और  एवीए ने मिलाया हाथ,  इतने गांवों को ‘बाल विवाह मुक्त’ घोषित करने के लिए करेंगे काम 

पांच जगह न्यूनतम पारा शून्य से नीचे
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पांच जगह न्यूनतम पारा शून्य से नीचे रहा। लाहौल स्पीति जिला के ताबो में न्यूनतम पारा सबसे कम -11.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा केलंग में -9.5 डिग्री, समधो में -7.3 डिग्री, कूकुमसेरी में -5.9 डिग्री व कल्पा में -1.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है। अन्य शहरों की बात करें तो शिमला में न्यूनतम पारा 6.5 डिग्री, सुंदरनगर में 5.2 डिग्री, भुंतर में 2.5 डिग्री, ऊना में 3.8 डिग्री, धर्मशाला में 4 डिग्री, पालमपुर में 5 डिग्री, नाहन में 7 डिग्री, मनाली में 2.1 डिग्री, मंडी में 6.1 डिग्री, बिलासपुर में 6.6 डिग्री, चम्बा में 5.3 डिग्री और डल्हौजी में 6.7 डिग्री सेल्सियस रहा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.