तपन कुंडू हत्याकांड में सुपारी किलर को सीबीआई ने झारखंड में दबोचा

इस मामले में पहले से गिरफ्तार सुपारी किलर कलेवर सिंह ने इसी के साथ मिलकर तपन कुंडू को गोली मारी थी।

157

पुरुलिया नगरपालिका के झालदा से कांग्रेस के पार्षद तपन कुंडू हत्याकांड में आखिरकार सुपारी किलर को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने धर दबोचा है। केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने 4 सितंबर की सुबह बताया है कि उसे झारखंड के रामगढ़ से पकड़ा गया है। उसका नाम जबीर अंसारी है। दावा है कि इस मामले में पहले से गिरफ्तार सुपारी किलर कलेवर सिंह ने इसी के साथ मिलकर तपन कुंडू को गोली मारी थी।

ये भी पढ़ें – पीजीडीईएम कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 सितंबर

हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने जांच शुरू
उल्लेखनीय है कि इसी साल 13 मार्च को झालदा नगर पालिका में बोर्ड गठन से ठीक पहले तपन कुंडू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात के बाद राज्य सीआईडी ने जांच शुरू की थी और तपन कुंडू के भतीजे दीपक और उनके बड़े भाई नरेंद्र कुंडू को गिरफ्तार किया था। हालांकि तपन की पत्नी ने दावा किया था कि सीआईडी असली अपराधियों को बचाने के लिए घर के लोगों को पकड़ रही है। बाद में हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने जांच शुरू की। मामले में सुपारी किलर कलेवर सिंह और होटल मालिक सत्यवान प्रमाणिक की गिरफ्तारी के बाद दोनों से लगातार पूछताछ हो रही थी। इन्हीं लोगों की निशानदेही पर जबीर के बारे में पता चला था जिसकी तलाश में सीबीआई की टीम जुटी हुई थी। अब उसे धर दबोचा गया है। उसे आज यानी 4 सितंबर को ही कोलकाता लाया जाएगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.