West Bengal: पूर्व तृणमूल विधायक सोहराब अली के घर छापेमारी, जानिये क्या है प्रकरण

आईडी पश्चिम बर्दवान के आसनसोल, रायगंज से लेकर कोलकाता तक आयकर विभाग कई जगहों पर छापेमारी कर रहा है।

1149

West Bengal: पश्चिम बंगाल के रानीगंज के पूर्व तृणमूल विधायक सोहराब अली के घर आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार, 13 दिसंबर की सुबह आयकर विभाग की एक टीम सोहराब अली के आसनसोल स्थित घर पहुंची। केंद्रीय बलों ने घर को घेर लिया और अधिकारियों ने तलाशी शुरू कर दी।

अवैध कारोबार का आरोप
सूत्रों के अनुसार, पूर्व तृणमूल विधायक सोहराब अली लोहा कारोबारी थे। वे बर्नपुर स्टील फैक्ट्री से जुड़े थे। उन पर कई बार अवैध कारोबार का आरोप लग चुका है। 2011 में उन्होंने तृणमूल के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीता। 2016 में सत्ता पक्ष ने उन्हें दोबारा टिकट दिया। लेकिन अपने ख़िलाफ़ मुकदमा चलने के कारण वह चुनाव नहीं लड़ सके। उनकी पत्नी भी चुनाव में खड़ी हुई लेकिन हार गईं। फिलहाल उनकी पत्नी पार्षद हैं जबकि सोहराब व्यवसाय से जुड़े हैं।

Maharashtra: नागपुर विधानभवन की बढ़ाई गई सुरक्षा, अब विधायकों के मिलेंगे मात्र ‘इतने’ विजिटर पास

आसनसोल, रायगंज और कोलकाता में आयकर विभाग की छापेमारी
सूत्रों के अनुसार, पश्चिम बर्दवान के आसनसोल, रायगंज से लेकर कोलकाता तक आयकर विभाग कई जगहों पर छापेमारी कर रहा है। इसके अलावा बर्नपुर के धरमपुर में भी कई घरों में इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है।

आसनसोल में छापेमारी की घटना से पूरे शहर में तनाव का माहौल है। केंद्रीय एजेंसी की ओर से अचानक यह कार्रवाई क्यों की गई, इस बारे में खबर लिखे जाने तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई थी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.