West Bengal: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने को संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं(Women victims of Sandeshkhali) के एक समूह से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर 24 परगना(North 24 Parganas) जिले के बारासात में एक जनसभा के बाद महिलाओं से मुलाकात(Meeting with women after the public meeting) की है।
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई की महासचिव अग्निमित्रा पॉल ने बताया, ‘‘जनसभा के बाद, प्रधानमंत्री ने संदेशखाली की कुछ महिलाओं से मुलाकात की। महिलाओं ने उन पर हुए अत्याचारों के बारे में बताया।’’
आपबीती सुनाते हुए भावुक हुई महिलाएं
भाजपा सूत्रों ने कहा कि महिलाएं प्रधानमंत्री को आपबीती सुनाते समय भावुक हो गईं और प्रधानमंत्री ने ”एक पिता की तरह” धैर्यपूर्वक उनकी बात सुनीं। प्रधानमंत्री ने उनके दर्द को समझा है।
उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता शाहजहां शेख और उसके साथियों पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने का आरोप है।
Join Our WhatsApp Community