हावड़ा जिले में आतंकियों को फंडिंग करने के आरोप में एसटीएफ ने शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ उससे पूछताछ कर रही है।
राज्य पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने हावड़ा के बांकड़ा निवासी शिक्षक मोहम्मद अमीरुद्दीन को मंगलवार रात हिरासत में लिया था। बुधवार शाम एसटीएफ ने एक बयान में बताया है कि उसने आतंकियों की फंडिंग करने के साथ ही वह आतंकियों को अपने घर में पनाह भी देता था। वह मूलरूप से पुरुलिया जिले के पाड़ा का रहने वाला है और मुंशीडांगा इलाके में किराए का मकान लेकर रहता था। वह बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के आतंकियों को फंडिंग करता था।
ये भी पढ़ें – हार से कांग्रेस में हाहाकार! इन प्रदेश अध्यक्षों से सोनिया गांधी ने मांगा इस्तीफा
बताया गया कि मध्यप्रदेश के भोपाल में दो जेएमबी आतंकी पकड़े गए हैं। उन्हीं से पूछताछ के बाद इसके बारे में जानकारी मिली थी, जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने उसे गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के अनुसार शिक्षक अमीरुद्दीन के पास से कई दस्तावेज मिले हैं, जिसमें उत्तर-पूर्व भारत में हमले का षड्यंत्र रचने की बातें हैं। यह पहली बार है, जब पुरुलिया जिले से जेएमबी आतंकियों के नेटवर्क का तार जुड़ा है। इसे लेकर एसटीएफ चिंतित है क्योंकि यह जिला झारखंड से सटा है और यह माओवादी गतिविधियों का भी केंद्र रहा है। आमिरुद्दीन कब जेएमबी से जुड़ा और कितने दिनों से आतंकियों को पनाह देता आ रहा है, वह आतंकियों की और किस तरह से मदद करता था, इन सभी बातों की जानकारी की जा रही है।
Join Our WhatsApp Community