बंगालः जानिये, कौन है गिरफ्तार मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी?

28 घंटे तक पूछताछ के बाद ईडी अधिकारियों ने चटर्जी को 23 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया। उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से 20 करोड़ कैश, 79 लाख के जेवर, विदेशी मुद्रा और आठ अलग-अलग संपत्तियों का पता चला है।

122

पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति घोटाले में गिरफ्तार मंत्री पार्थ चटर्जी की 23 जुलाई की रात कोलकाता के राजकीय एसएसकेएम अस्पताल में गुजरी। हाई कोर्ट के आदेश पर उन्हें 23 जुलाई को एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे व्हील चेयर के सहारे यहां पहुंचे थे।

चिकित्सकों की टीम उनकी सेहत पर नजर रख रही है। बताया गया है कि उनके सीने और पीठ में दर्द है। सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है। अस्पताल के बाहर सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त है । 24 जुलाई को दिन भर उनकी अलग-अलग जांच होनी है।

28 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि 28 घंटे तक पूछताछ और नाकतला स्थित आवास पर सघन तलाशी अभियान चलाने के बाद ईडी अधिकारियों ने चटर्जी को 23 जुलाई को गिरफ्तार किया था।

अर्पिता मुखर्जी भी गिरफ्तार
उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी के टालीगंज स्थित फ्लैट से 20 करोड़ कैश, 79 लाख के जेवर, विदेशी मुद्रा और आठ अलग-अलग संपत्तियों का पता चला है। आरोप है कि गैरकानूनी तरीके से शिक्षकों की नियुक्ति में ली गई घूस की राशि यहां रखी गई थी। फिलहाल उनको भी गिरफ्तार किया गया है।

कौन हैं अर्पिता?
-पार्थ चटर्जी के करीबी अर्पिता बांग्ला, उड़िया और तमिल फिल्मों की अभिनेत्री हैं।
-ईडी की जांच रिपोर्ट के अनुसार अर्पिता, पार्थ की दुर्गा समिति नकतला उदयन संघ में 2019 और 2020 के प्रचार अभियान में प्रमुख चेहरा रही थीं।
-पार्थ का अक्सर उसके घर आना जाना रहता था।

क्या है मामला?
शिक्षक भर्ती घोटाले में पैसे लेकर अभ्यर्थियों के नंबर बढ़ाने का मामला उजागर हुआ है। दबंग परिवारों के सदस्य इसमें शामिल हैं। इसमें शिक्षा राज्यमंत्री परेश चंद्र अधिकारी की बेटी अंकिता भी शामिल है। मात्र 61 प्रतिशत अंक पाने पर अंकिता को नौकरी मिल गई, जबकि 77 प्रतिशत अंक पाने वाले आवेदक मेरिट लिस्ट से बाहर कर दिए गए।उच्च न्यायालय मे अंकिता की नियुक्ति पर रोक लगाने के साथ ही उसे मिली हुई सौलरी भी लौटाने का निर्देश दिया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.