पश्चिम बंगाल के पुरूलिया में हवाई जहाज से शस्त्रास्त्र ड्रॉप किये जाने की घटना का मुख्य आरोपी किम डेवी भारत लाया जाएगा। इसके लिए डेनमार्क से औपचारिक चर्चाएं हो गई हैं, विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने अनौपचारिक रूप से यह जानकारी दी है। किम डेवी भारत में मोस्ट वांटेड आरोपी माना जाता रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत ने वर्ष 2021 में किम पीटर डेवी उर्फ नील्स होल्क के शीघ्र प्रत्यर्पण के संबंध में कहा था। यह प्रकरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डेनमार्क के प्रधानमंत्री मेट्टी फ्रेडरिक्सन के बीच संपन्न द्विपक्षीय वार्ता में भी उठा था। अब यह प्रकरण दोनों देशों के राजनयिक प्रयासों से शीघ्र हो सकता है।
ये भी पढ़ें – क्या है पुरूलिया आर्म्स ड्रॉप प्रकरण?
एक अंग्रेजी समाचार माध्यम के अनुसार विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने जानकारी दी है कि, यह दोनों देशों के बीच का कानूनी विषय है, जिस पर वर्तमान में कार्य चल रहा है। इसलिए मैं इस पर कुछ जानकारी दूं यह उचित नहीं होगा।
Join Our WhatsApp Community