भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से आज देश की 5 नई ‘वंदे भारत’ ट्रेनों के रवाना होने के बाद रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि अगले साल मार्च तक ‘वंदे भारत’ रेल का स्लीपर वर्जन भी रेलवे ट्रैक पर आ जाएगा। वैष्णव ने कहा कि स्लीपर कोच की डिजाइनिंग का काम जोरो से चल रहा है और यह कार्य दिसम्बर तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इन कोचों का निर्माण भी साथ-साथ चल रहा है।
गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 5 नई ‘वंदे भारत’ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री ने सबसे पहले रांची-पटना, धारवाड़-केएसआर बेंगलुरु और गोवा (मडगांव)-मुंबई को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश की दो ‘वंदे भारत’ ट्रेनें भोपाल-इंदौर और भोपाल -जबलपुर को झंडी दिखाई। ये दोनों ट्रेनें एक साथ रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रवाना हुईं। प्रधानमंत्री ने आज एक ट्वीट में कहा कि ये ट्रेन शुरू होने से मध्यप्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, बिहार और झारखंड में कनेक्टिविटी बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें – एक जुलाई को होगा एचडीएफसी का एचडीएफसी बैंक में विलय, जाने क्या होंगे बदलाव
Join Our WhatsApp Community