भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathod) ने रविवार को कहा कि नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा जेल जाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि इन लोगों ने मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) की है। यह मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश पर कांग्रेस (Congress) शासनकाल में दर्ज हुआ था। वर्तमान में यह सभी जमानत पर हैं, लेकिन जांच के बाद उन्हें जेल (Jail) जाना होगा। राठौड़ ने कहा कि अखबार के नाम पर करोड़ों रुपये की जमीन बेहद कम कीमत में ली गई और अब उसका अन्य उपयोग किया जा रहा है।
राठौड़ ने पाली स्थित अपने आवास पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मुलाकात के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार किया है। यह जमीन अखबार के उपयोग के लिए दी गई थी, जिसका बेचान नहीं किया जा सकता, लेकिन इन्होंने उसे बेच दिया। सोनिया और राहुल गांधी के पास 38-38 प्रतिशत शेयर हैं, जबकि बाकी शेयर अन्य लोगों के पास हैं। यह संपत्ति वास्तव में सरकारी या समाचार पत्र के उपयोग के लिए होनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि केवल 50 लाख रुपये में करीब 500 करोड़ रुपये की संपत्ति को हड़पने का कार्य किया गया है।
यह भी पढ़ें – Murder: कर्नाटक के पूर्व डीजीपी की हत्या, घर में खून से लथपथ मिला शव
राठौड़ ने कहा कि इस मामले में भाजपा ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं करवाया। यह मुकदमा सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कांग्रेस के शासन में दर्ज हुआ था, जिससे भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के हालिया बयान पर पलटवार करते हुए राठौड़ ने कहा कि डोटासरा पहले अपनी पार्टी को संभालें। मेरी पार्टी का मैं क्या कर रहा हूं, यह मेरी चिंता है, डोटासरा को इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दूसरे के घर में ताक-झांक करना अच्छी आदत नहीं होती। डोटासरा को यह बात समझनी चाहिए। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पर भी टिप्पणी करते हुए राठौड़ ने कहा कि वे भी अपनी पार्टी और नेताओं की चिंता करें, भाजपा की चिंता करने के लिए हम बैठे हैं।
गौरतलब है कि बीते दिनों डोटासरा ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि राठौड़ कभी किसी को ‘छूटा सांड’ कहते हैं, तो कभी किसी महिला को ‘एक्सपोर्ट क्वालिटी’ कह देते हैं। बाद में माफी मांगने की बजाय सफाई देते हैं, जबकि उन्हें देश की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा था कि यदि ऐसा ही चलता रहा तो राठौड़ भाजपा का राजस्थान में सत्यानाश कर देंगे।
वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन को लेकर राठौड़ ने कहा कि यह बदलाव मुस्लिम समाज के गरीब तबके के हित में है। भाजपा को वक्फ बोर्ड की संपत्ति से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि वक्फ की संपत्ति से जितनी आय होनी चाहिए, उससे बहुत कम बताई जा रही है। यह कानून ठीक बना है। वक्फ बोर्ड के प्रबंधन में कोई गैर मुस्लिम नहीं है, लेकिन निगरानी के लिए दो गैर मुस्लिमों को जोड़ा गया है, जिससे पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने कहा कि पहले विवादित मामलों की सुनवाई वक्फ बोर्ड स्तर पर होती थी, लेकिन अब संशोधन के बाद इसकी सुनवाई कोर्ट में होगी, जिससे निर्णय निष्पक्षता से हो सकेगा।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community