मुंबई एयरपोर्ट पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) ने 60 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ सहित जिम्बाब्वे की एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपित महिला के पास से छह किलोग्राम हेरोईन व 1480 ग्राम एमडी ड्रग बरामद किया है। यह मादक पदार्थ आरोपित महिला ने अपने ट्राॅली बैग व फाइल फोल्डर में छिपा कर रखा था। मामले गहन छानबीन जारी है।
मिली थी गोपनीय जानकारी
बताया गया कि एआईयू टीम को 12 फरवरी को हरारे से आने वाली फ्लाईट से इस महिला के आने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर एआईयू यूनिट ने एयरपोर्ट पर निगरानी कर रही थी। 12 फरवरी को देर रात जैसे ही फ्लाईट मुंबई एयर पोर्ट पर लैंड हुई, इसके बाद वहां उपस्थित एआईयू जवानों ने महिला के सामान की तलाशी ली और मादक पदार्थ मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया।
ड्रग्स कैरियर है महिला
जांच में पता चला है कि आरोपित महिला ड्रग कैरियर का काम करती है और उसे यह मादक पदार्थ मुंबई एयरपोर्ट के बाहर ही किसी को देना था। मामले की गहन छानबीन की जा रही है।