रेलवे ट्रैक पार करते समय बची महिला की जान, देखें वीडियो

रेलवे ट्रैक पार करते वक्त पुलिस कांस्टेबल की सूझबूझ से बची महिला की जान।

197

कई बार कुछ रेल यात्री (Rail Passenger) रेलवे के नियमों को तोड़कर गलत कदम उठा लेते हैं। कुछ यात्री गलत तरीके से रेलवे ट्रैक (Railway Track) पार करते पाए जाते हैं। ट्रेनों (Trains) की तेज रफ्तार के कारण कई लोगों की जान जा चुकी है। ऐसी ही एक घटना मुंबई पश्चिम रेलवे के माहिम स्टेशन (Mahim Station) पर हुई जहां एक महिला (Women) ट्रैक पार कर रही थी। अचानक ट्रेन को आता देख महिला पूरी तरह से डर गई। उस समय प्लेटफार्म पर से एक पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) गुजर रहे थे। उन्होंने उस महिला की जान बचाई।

यह भी पढ़ें- ओडिशा ट्रेन हादसा: शक के घेरे में क्यों है जेई आमिर खान, जिसके घर को सीबीआई ने किया सील? 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंधेरी रेलवे स्टेशन के पुलिस अधिकारी, पुलिस कांस्टेबल घोंडीबा दत्तू नवाले 17 जून को दोपहर 2.30 बजे माहिम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से अंधेरी आ रहे थे, तभी एक महिला ट्रैक पार कर रही थी और तभी एक लोकल ट्रेन आ गई। उस समय नवाले ने अपनी जान की परवाह न करते हुए महिला यात्री का हाथ पकड़कर चंद सेकेंड में उसे प्लेटफॉर्म पर खींचकर उसकी जान बचाई।

महिला यात्री ने पुलिस कांस्टेबल नवले का धन्यवाद किया।

देखें यह वीडियो- देश में यूनिवर्सिटी प्रोपोगेंडा सेंटर

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.