यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, योगी सरकार ने बदले कई जिलों के डीएम और सीडीओ

उत्तर प्रदेश में कई जिलों के डीएम और सीडीओ बदले गए हैं।

230

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी सरकार (Yogi Government) ने ताबड़तोड़ तबादले किये हैं और कई जिलों के जिलाधिकारियों (District Magistrates) और सीडीओ (CDO) का तबादला (Transfer) कर दिया है। फतेहपुर, सुल्तानपुर, महराजगंज, बाराबंकी, झांसी और बरेली के जिलाधिकारियों को बदल दिया गया है। बताया जा रहा है कि सुल्तानपुर में डॉक्टर हत्याकांड के बाद जिले के जिलाधिकारी का तबादला कर दिया गया है।

2013 बैच के आईएएस सत्येन्द्र कुमार को महराजगंज से हटाकर बाराबंकी का जिलाधिकारी बनाया गया है। इनके अलावा 2015 बैच के आईएएस अनुनय झा, जो नगर आयुक्त मथुरा थे, उन्हें महराजगंज का जिलाधिकारी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- Asian Games: मुक्केबाजी में प्रीति सेमीफाइनल में, हासिल की ये उपलब्धि

बलिया के सीडीओ आईएएस प्रवीण वर्मा को बुन्देलखण्ड औद्योगिक विकास प्राधिकरण का सीईओ बनाया गया है। 2011 बैच के आईएएस रवीन्द्र कुमार द्वितीय को झांसी के डीएम पद से हटाकर बरेली के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। 2013 बैच के अविनाश कुमार को बाराबंकी के डीएम पद से हटाकर झांसी का जिलाधिकारी बनाया गया है। आईएएस सी इंदुमती को फतेहपुर का जिलाधिकारी और आईएएस कृतिका ज्योत्सना को सुल्तानपुर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.