UP News: लव जिहाद पर योगी सरकार सख्त, अब होगी आजीवन कारावास तक की सजा

यूपी में अब 'लव जिहाद' पर होगी उम्रकैद की सजा, योगी सरकार ने पेश किया विधेयक, धर्म परिवर्तन के लिए फंडिंग को भी इस कानून के दायरे में लाया गया।

142

लव जिहाद (Love Jihad) पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए सोमवार (29 जुलाई) को विधानसभा (Assembly) में यूपी विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध (संशोधन) विधेयक 2024 पेश किया। इसके अंतर्गत आने वाले लव जिहाद के मामलों में अब आजीवन कारावास (Life Imprisonment) तक की सजा होगी।

यूपी विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध (संशोधन) विधेयक 2024 के अंतर्गत आने वाले परिभाषित अपराधों में भी दोगुना सजा का प्रावधान किया गया है। इसमें कुछ नये अपराध को भी शामिल किया गया है। ऐसा पहली बार है कि इस विधेयक में आजीवन कारावास तक सजा दिये जाने का प्रावधान शामिल हुआ है।

यह भी पढ़ें – UP News: सुल्तानपुर में बड़ा हादसा, एक मकान की दीवार गिरी; मुख्यमंत्री ने हादसे का लिया संज्ञान

10 वर्ष तक कारावास और 50 हजार रुपये तक जुर्माना
बताया जा रहा है कि वर्ष 2021 में ही विधेयक को विधान मंडल से पास कर आगे विधिवत कानूनी व्यवस्था में शामिल करने की तैयारी की गयी थी। उस वक्त विधेयक में अधिकतम 10 वर्ष की सजा और 50 हजार तक जुर्माना रखा जा रहा था। सोमवार को प्रस्तावित विधेयक में अपराध के सापेक्ष सजा का दायरा बहुत हद तक बढ़ाने का प्रस्ताव है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.