मणिपुर में फंसे उत्तर प्रदेश के बच्चों की मदद में योगी आदित्यनाथ सरकार ने कदम बढ़ाया है। मणिपुर में फंसे हुए उत्तर प्रदेश के बच्चों का मुख्यमंत्री के नाम मदद की अपील के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया और गृह विभाग को निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया आदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग को वहां फंसे बच्चों की मदद के लिए निर्देश दिए हैं। गृह विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने मणिपुर के मुख्य सचिव से वार्ता कर हर संभव मदद का अनुरोध किया है। इसके साथ ही उप्र के राहत आयुक्त कार्यालय को मणिपुर सरकार के साथ समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
ये भी पढ़ेंः वाराणसी से एटीएस ने पीएफआई के दो सदस्यों को उठाया, इस बात का शक
उत्तर प्रदेश के साथ ही इन प्रदेशों के छात्र भी फंसे
बता दें कि मणिपुर में भड़की हिंसा की वजह से देश के कई राज्यों के विद्यार्थी और लोग वहां फंस गए हैं। इनमें यूपी, महाराष्ट्र और राजस्थान के विद्यार्थी बड़ी संख्या में शामिल हैं। महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने प्रदेश के विद्यार्थियों को लाने के लिए विशेष विमान भेजने की घोषणा की है। राजस्थान की गहलोत सरकार ने भी उनके लिए हेल्पलाइन जारी करने के साथ ही अन्य आवश्यक कदम उठाने की घोषणा की है।