उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के स्कूलों (Schools) में 2 महीने तक डिजिटल अटेंडेंस (Digital Attendance) नहीं लगेगी, डिजिटल अटेंडेंस को लेकर चल रहे विवाद (Controversy) के बीच योगी सरकार (Yogi Government) ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने यूपी के स्कूलों में 2 महीने तक डिजिटल अटेंडेंस पर रोक लगा दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, मुख्य सचिव की शिक्षक संघ के साथ बैठक के बाद ये बड़ा फैसला लिया गया है। सीएम योगी ने इस मामले को लेकर कल ही संज्ञान लिया था।
यह भी पढ़ें – Bihar: पटना में स्कॉर्पियो-हाईबा की बीच भीषण टक्कर; 6 लोगों की मौत, कई घायल
सीएम योगी ने दिया आश्वासन
शिक्षक संघ ने मंगलवार (16 जुलाई) को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद यूपी सरकार की ओर से मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने आदेश दिया कि 2 महीने तक यूपी के स्कूलों में डिजिटल अटेंडेंस नहीं लगेगी। इस पर सीएम योगी ने यह भी आदेश दिया है कि कमेटी बनाकर समस्या का समाधान किया जाए, उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाए, सीएम ने आश्वासन दिया कि प्रदेश में सभी के हितों का ध्यान रखा जाएगा।
सीएम योगी ने जिले के डीएम को दिए आदेश
उत्तर प्रदेश के स्कूलों में डिजिटल अटेंडेंस को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी डीएम को आदेश दिया कि वे बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ शिक्षकों से बात करें, साथ ही शिक्षक संघों से ज्ञापन लेकर शासन को भेजें। ताकि उनकी समस्या को समझा जा सके। कहा जा रहा है कि एक कमेटी बनाई जाएगी जो 6 महीने में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।
लगातार हो रहा था विरोध
जिस दिन से यह व्यवस्था लागू हुई, तभी से इसकी खामियां सामने आने लगी। अटेंडेंस लेने वाले शिक्षकों ने बताया कि सर्वर स्लो होने की वजह से आधे से एक घंटा तो इसी में खर्च हो रहा था। स्कूल आने और फिर जाने पर अटेंडेंस लगाने की बाध्यता की वजह से शिक्षकों का काफी समय बर्बाद हो रहा था। इसके अलावा कई बार इंटरनेट और अन्य तकनीकी गड़बड़ियां भी सामने आ रही थीं। इन समस्याओं को लेकर शिक्षक संघ से जुड़े लोगों ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन शुरू कर दिया था।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community