Kanwar Yatra: योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब कांवड़ मार्ग पर दुकानों पर लगानी होगी ‘नेम प्लेट’

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पूरे उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्ग को लेकर आदेश जारी किया है। सभी दुकानों, होटल और ढाबा पर नाम लिखना होगा। जहां मालिक और संचालक की नेम प्लेट लगाना अनिवार्य है।

90

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) शुरू होने जा रही है। जिसके लिए सरकार (Government) ने रूट तय कर दिया है। कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम योगी (CM Yogi) ने बड़ा आदेश जारी किया है। जारी आदेश में सीएम योगी ने कहा कि कांवड़ मार्गों (Kanwar Routes) पर दुकानदारों (Shopkeepers) को खाने-पीने की दुकानों पर दुकानदार का नाम लिखना होगा। कांवड़ मार्गों पर दुकानों पर मालिक का नाम और पहचान भी लिखनी होगी और हलाल सर्टिफिकेशन (Halal Certification) वाले उत्पाद बेचने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। कांवड़ यात्रियों की आस्था की पवित्रता को बनाए रखने के लिए सीएम योगी ने यह फैसला लिया।

दरअसल, हिंदुओं का पवित्र महीना सावन इस महीने की 22 तारीख से शुरू होने जा रहा है। इस महीने में हिंदू श्रद्धालु कांवड़ यात्रा कर भगवान भोले नाथ के दरबार में जल चढ़ाते हैं। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए 18 जुलाई को एसएसपी ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित ढाबों, होटलों और ठेलों पर मालिक और संचालकों के नाम लिखने के आदेश दिए थे। लेकिन शाम होते-होते मुजफ्फरनगर पुलिस ने इसे वापस ले लिया। अब सीएम योगी ने आदेश जारी किया है कि कांवड़ मार्गों पर दुकानों पर मालिक का नाम और पहचान लिखनी होगी।

यह भी पढ़ें – Jammu and Kashmir: केरन में LOC पर 2 घुसपैठिए ढेर, मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और पाकिस्तानी पहचान पत्र बरामद

जानें क्या है वजह
यूपी के सभी कांवड़ मार्गों पर खाद्य पदार्थों की दुकानों के सामने दुकानदारों को अपना नाम और पहचान बतानी होगी। ऐसा कांवड़ यात्रियों की आस्था और पवित्रता को बनाए रखने के लिए किया गया है। इसके साथ ही यूपी सरकार ने चेतावनी दी है कि हलाल सर्टिफिकेशन वाले उत्पाद बेचने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

नाम और पहचान अनिवार्य
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रियों के लिए यह कदम उठाया है। निर्देशों के अनुसार, पूरे यूपी में कांवड़ मार्गों पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर नेम प्लेट लगानी होगी। दुकानों पर संचालक मालिक का नाम और पहचान लिखनी होगी। कांवड़ यात्रियों की आस्था को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।

22 जुलाई से शुरू हो रहा है सावन
22 जुलाई से सावन शुरू हो रहा है और ऐसे में कांवड़ियों की यात्रा भी शुरू हो जाएगी। सरकार और प्रशासन ने कांवड़ यात्रा की तैयारियां भी जोरों पर शुरू कर दी हैं। प्रशासन का कहना है कि यात्रियों में किसी तरह की भ्रांति न हो, इसके लिए यह फैसला लिया गया है ताकि किसी तरह का आरोप-प्रत्यारोप न शुरू हो और कानून व्यवस्था बनी रहे।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.