उत्तर प्रदेश: गोरखपुर के माफिया विनोद के अवैध कब्जे पर चला योगी सरकार का बुलडोजर

पुलिस ने माफिया विनोद उपाध्याय के खिलाफ FIR दर्ज कर उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है।

216

योगी सरकार (Yogi Government) का बुलडोजर अभियान (Bulldozer Campaign) जारी है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर में योगी सरकार ने एक माफिया के खिलाफ कार्रवाई की है। माफिया विनोद के खिलाफ योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला प्रशासन ने माफिया विनोद उपाध्याय (Mafia Vinod Upadhyay) के आवास को तोड़ने का अभियान शुरू कर दिया है।

एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई, गोरखपुर ने बताया कि जनपद गोरखपुर का यह माफिया सरकार द्वारा चिन्हित है। उस पर 32 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 4 हत्या के और 4 गैंगेस्टर के मामले हैं। रंगदारी और हत्या के प्रयास के मामले हैं। उस पर 50 हजार का इनाम भी है, जिसे और बढ़ाया जाएगा। वह कई दिनों से फरार चल रहा है। उसने सरकारी जमीन पर कब्जा कर मकान बना लिया था।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस से मिला था ऑफर, मैंने कहा कुएं में कूद जाऊंगा लेकिन कांग्रेस में नहीं जाऊंगा: नितिन गडकरी

इससे पहले माफिया अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी, विजय मिश्रा के अवैध कब्जे वाले मकानों पर भी योगी सरकार का बुलडोजर अभियान चलाया जा चुका है। माफिया द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए गए मकान को तोड़ा गया।

देखें यह वीडियो- पढ़ाने के लिए बुलाया और सिखाने लगे बांग, हिंदू के स्कूल में बवाल

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.