Uttar Pradesh: प्रयागराज में योगी सरकार की कैबिनेट बैठक, महाकुंभ में जुटने लगे मंत्री

महाकुंभ में होने वाली योगी सरकार की बैठक में प्रयागराज समेत उत्तर प्रदेश के लिए कई खास सौगात योजनाओं को मंजूरी मिलेगी।

42

प्रयागराज (Prayagraj) में उत्तर प्रदेश कैबिनेट (Uttar Pradesh Cabinet) की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में राज्य सरकार (State Government) के कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है, जिसमें विकास योजनाएं, बजट से जुड़े प्रस्ताव और अन्य प्रशासनिक फैसले शामिल हो सकते हैं। इस बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) और अन्य मंत्री (Minister) भी मौजूद रहेंगे।

महाकुंभ में होने वाली योगी सरकार की बैठक में प्रयागराज समेत उत्तर प्रदेश के लिए कई खास सौगात योजनाओं को मंजूरी मिलेगी। इस बैठक में योगी सरकार के सभी मंत्री शामिल होंगे। इस कैबिनेट के लिए खास तारीख चुनी गई है। गौरतलब है कि पिछले साल 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ था।

यह भी पढ़ें – Naxal Encounter: ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर मुठभेड़, सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता; 14 से ज्यादा नक्सली ढेर

विशेष हैंगर पंडाल में बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। त्रिवेणी परिसर को सजाया जा रहा है, वहां एक विशेष हैंगर पंडाल में यह बैठक होगी। महाकुंभ नगर के इस अस्थायी सर्किट हाउस में 130 प्रीमियम स्पेशल कॉटेज बुक किए गए हैं। मंगलवार देर शाम तक बड़ी संख्या में मंत्री और सरकार के उच्च अधिकारी महाकुंभ नगर पहुंच जाएंगे।

प्रयागराज आएंगे सीएम योगी
बुधवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आएंगे। दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली इस बैठक में कई अहम प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। इसमें प्रयागराज से भी कुछ प्रस्ताव हैं। काशी, प्रयाग, अयोध्या, चित्रकूट और विंध्याचल का धार्मिक सर्किट भी प्रमुख प्रस्तावों में से एक है। गंगा और यमुना पर पुल और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के विस्तार की परियोजना भी प्रस्तावित में शामिल हो सकती है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.