Dhanbad कोर्ट परिसर में युवक ने वकील को पीटा, यहां से शुरू हुआ विवाद

18 मार्च को जब पीड़ित अधिवक्ता परिमल आचार्य कोर्ट में काम कर रहे थे, उसी वक्त आरोपित रवि रंजन वहां पहुंचा और उनके साथ मारपीट करने लगा।

162

Dhanbad कोर्ट परिसर में 18 मार्च की दोपहर वकीलों ने जमकर बवाल काटा। दरअसल, जमीन विवाद(land dispute) में एक व्यक्ति ने एक वकील की पिटाई कर(A man beat up a lawyer) दी, जिसके बाद वकीलों ने हंगामा(Ruckus) शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में(Accused youth in custody) ले लिया, जिसके बाद वकील शांत हुए।

यह है मामला
घटना के संबंध में पीड़ित वकील परिमल आचार्य(Victim lawyer Parimal Acharya) ने कहा कि धनबाद के बलियापुर स्थित एक तीन एकड़ चार डिसमिल पुस्तैनी जमीन को लेकर उनका रवि रंजन वर्मा से विवाद चल रहा था। इस विवाद को लेकर रवि रंजन ने अधिवक्ता का पीछा कर उनके साथ कई बार मारपीट करने की भी कोशिश की। साथ ही फोन पर भी उन्हें धमकाया, जिसकी लिखित शिकायत उन्होंने धनबाद बार एसोसिएशन को भी दिया था।

Maharashtra: विपक्ष के विरोध के बावजूद धारावी पुनर्विकास परियोजना का काम शुरू, यहां से शुरू हुआ सर्वेक्षण

18 मार्च को जब पीड़ित अधिवक्ता परिमल आचार्य कोर्ट में काम कर रहे थे, उसी वक्त आरोपित रवि रंजन वहां पहुंचा और उनके साथ मारपीट करने लगा। अधिवक्ता के साथ मारपीट होता देख उनके साथी वकीलों ने आरोपित को पकड़ लिया और हंगामा करने लगे। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त युवक को हिरासत में लिया। इसके बाद वकील शांत हुए।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.