Uttar Pradesh: बलिया में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, हत्या की आशंका

एएसपी कृपाशंकर ने शुक्रवार सुबह बताया कि सिंहपुर गांव में तीस वर्षीय युवक अवधेश को संदिग्ध परिस्थितियों में जिला अस्पताल लाया गया।

102

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया (Ballia) के फेफना थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव (Singhpur Village) में गुरुवार की देर रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों (Suspicious Circumstances) में मौत गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मौके पर पर्याप्त पुलिस बल (Police Force) तैनात है। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर व सीओ सदर मो उस्मान ने भी पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण (Inspection) किया।

एएसपी कृपाशंकर ने शुक्रवार सुबह बताया कि सिंहपुर गांव में तीस वर्षीय युवक अवधेश को संदिग्ध परिस्थितियों में जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर द्वारा उसको मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं। इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच कर परिजनों से पूछताछ और आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें – Parliament: संसद में आज पारित होगा बजट? BJP और कांग्रेस ने जारी किया व्हिप

मौके पर शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल मौजूद है। युवक के शरीर पर चोट के निशान हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या युवक की हत्या हुई है और किसने की? क्या गिरकर वह घायल हो गया। जिससे उसकी मौत हो गई। यह तमाम यक्ष प्रश्न लोगों के जेहन में कौध रहे हैं।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.