बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव (YouTuber Elvish Yadav) की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने गौतमबुद्ध नगर पुलिस (Gautam Buddha Nagar Police) द्वारा उनके खिलाफ दर्ज सांप (Snake) के जहर (Poison) की सप्लाई मामले में मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) का केस दर्ज (Case Registered) किया है। दरअसल, एल्विश यादव को 17 मार्च को गिरफ्तार (Arrested) किया गया था, जिसके बाद कोर्ट ने एल्विश यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लुक्सर जेल भेज दिया था। हालांकि, इस मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव को 5 दिन बाद स्थानीय कोर्ट ने जमानत भी दे दी थी।
सांप तस्करी मामले के बाद यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर मुश्किल में हैं, प्रवर्तन निदेशालय ने उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। जल्द ही एल्विश को पूछताछ के लिए समन भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें- Amaravati Express Fire: दादर रेलवे स्टेशन पर अमरावती एक्सप्रेस में लगी आग, यात्रियों में भय का माहौल
ईडी ने एल्विश यादव पर कसा शिकंजा
बता दें, रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने के मामले में ईडी ने एल्विश यादव पर शिकंजा कस दिया है। एल्विश यादव के खिलाफ लखनऊ में धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है, अब ईडी मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद लखनऊ जोनल कार्यालय ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।
लग्जरी कारों के मामले में होगी जांच
एलविश यादव को पूछताछ के लिए जल्द ही समन भी भेजा जाएगा। ईडी अब यूट्यूबर से ऐसी पार्टियां चलाने के बारे में पूछताछ करेगी। इस मामले में एल्विश को 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। एल्विश से उसकी लग्जरी कारों के मामले में भी आगे पूछताछ की जाएगी।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community