प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर को भाजपा ने सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाने का फैसला किया है। इसलिए प्रदेश भर में 17 सितम्बर से लेकर गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक बूथ स्तर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजना पार्टी करेगी। इस आयोजन में पार्टी के वरिष्ठ नेता, मंत्री स्थानीय सांसद व विधायक शामिल होंगे।
भाजयुमो ने 17 सितम्बर के दिन प्रदेश के सभी जिलों में रक्तदान महादान के संकल्प के साथ रक्तदान शिविर लगाने का फैसला किया है। इसके साथ ही सेवा पखवाड़ा के तहत प्रत्येक जिले में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगाये जायेंगे तथा दिव्यांगों को कृतिम अंग तथा उपकरण वितरित किये जाएगें। कोविड की बूस्टर डोज लेने के लिए जनता को प्रेरित करने के लिए टीकाकरण केन्द्रों पर स्टाल लगाकर पार्टी जागरूकता करेगी तथा लोगों को टीकाकरण केन्द्रों तक पहुंचाने का कार्य पार्टी के कार्यकर्ता करेंगे।
ये भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव 2024ः इन सीटों पर भाजपा की नजर, शाह ने की मंत्रियों संग चर्चा
व्यक्तिव और कृतित्व पर जिला स्तर पर प्रर्दशनी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तिव एवं कृतित्व पर जिला स्तर पर प्रर्दशनी लगाएंगे। इसके साथ ही स्टाल लगाकर पार्टी कार्यकर्ता मोदी के व्यक्तित्व व प्रशासनिक कार्यकुशलता से जुड़े विषयों पर आधारित पुस्तकों को जनसामान्य तक पहुंचाएंगी। सेवा पखवाड़े के तहत पार्टी सभी बूथों पर वृक्षारोपण अभियान चलाएगी तथा मण्डल स्तर पर दो दिन स्वच्छता अभियान भी चलाएगी। पार्टी जल ही जीवन के मंत्र के साथ जल संरक्षण व संवर्धन के लिए जागरूक करेगी।
जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आलोक वर्मा ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के तहत केन्द्र सरकार द्वारा गरीब, शोषित, वंचित एवं किसानों की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार भी किया जायेगा।